Bollywood Taja Khabar: श्वेता बच्चन को आई बचपन की याद तो एक्टर वरुण धवन ने किया ये बड़ा खुलासा, जानें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

By अमित कुमार | Updated: April 12, 2020 09:57 IST2020-04-12T09:57:46+5:302020-04-12T09:57:46+5:30

श्वेता बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से बचने के लिए फैंस को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।

Bollywood Taja Khabar shewta bachhan varun dhawan and dharmendera latest news | Bollywood Taja Khabar: श्वेता बच्चन को आई बचपन की याद तो एक्टर वरुण धवन ने किया ये बड़ा खुलासा, जानें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsबॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने कोरोना वायरस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है और लोगों की खास सलाह दी है।'महाभारत' में भीष्‍म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्‍ना ने कहा, 'मुझे लगता है कि रीटेलिकास्‍ट उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्‍होंने इसे नहीं देखा है।

श्वेता बच्चन नंदा ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने भाई और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों की बचपन की ये तस्वीर काफी क्यूट लग रही है। श्वेता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पार्टनर इन राइम एंड क्राइम फॉर लाइफटाइम'। श्वेता बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। इस कोरोना संकट के समय फैंस से घरों में रहने की अपील की है। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में विभिन्न स्थानों पर दोपहर और रात के भोजन के लिए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट बांटने का जिम्मा उठाया है।


कोरोना पॉजिटिव हैं एक्टर वरुण धवन के रिश्तेदार, खुलासा करते हुए कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने रिश्तेदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक लाइव चैट शो के दौरान वरुण धवन ने बताया कि यूएस से आया उनका एक रिश्तेदार कोरोना वायरस पॉजिटिव है। इंस्टाग्राम लाइव चैट में वरुण धवन ने फैंस से कहा कि जब तक आपके अपने किसी करीबी को यह बीमारी नहीं होती, तब तक आप इसे सीरियसली नहीं लेते हैं। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें। इस दौरान वरुण की बचपन की दोस्त एक्ट्रेस जोओ मोरानी ने भी फैंस के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

कोरोना वायरस से दुखी हुए धर्मेंद्र, बोले- ये हमारे बुरे कर्मों का फल है...

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने कोरोना वायरस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है और लोगों की खास सलाह दी है। वीडियो में धर्मेंद्र काफी दुखी नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से काफी दुखी हैं। एक्टर धर्मेंद्र वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों, ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये घड़ी कभी नहीं आती है। आज मैं काफी दुखी हूं अपने लिए, बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए।

बेटी सोनाक्षी सिन्हा के बचाव में उतरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा, ट्वीट करके मुकेश खन्ना को दिया यूं करारा जवाब


'महाभारत' में भीष्‍म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्‍ना ने कहा, 'मुझे लगता है कि रीटेलिकास्‍ट उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्‍होंने इसे नहीं देखा है। यह सोनाक्षी सिन्‍हा जैसे लोगों के लिए भी मददगार होगा, जिन्‍हें हमारी पौराणि‍क कथाओं के बारे में जानकारी नहीं है। उनके जैसे लोगों को यह भी नहीं पता है कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी लेकर आए थे। मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा ही नहीं एकता कपूर पर भी निशाना साधा था। हालांकि अब सोनाक्षी के स्पोर्ट में शत्रुघ्न सिन्हा आए हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार शत्रुघ्न ने कहा है कि मुझे लगता है सोनाक्षी के द्वारा रामायण का जवाब देने पर किसी को दिक्कत है। रामायण से संबंधित किसी चीज को लेकर इनको किसने एक्सपर्ट बनाया।

साथ ही किसने हिंदू धर्म का संरक्षक बनाया है। एक्टर ने कहा है कि मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है। सोनाक्षी अपने दम पर स्टार बनी है। मुझे उसके करियर को लॉन्च नहीं करना पड़ा। वह ऐसी बेटी है जिस पर हर पिता को गर्व हो।रामायण के सवालों का जवाब ना देने पर सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) को एक अच्छा हिंदू होने के लिए अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकता।

एक देश, एक आवाज़‘- 14 अप्रैल को पूरा हिंदुस्तान करेगा डॉ. बी. आर. आम्बेडकर को नमन,देखें इस चैनल पर

हर साल, 14 अप्रैल ‘आम्बेडकर जयंती’ को भारतीय इतिहास के बेहद अद्भुत लीडर्स में से एक की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने क्रांति का बिगुल फूंका और ‘डॉ. बी. आर. आम्बेडकर की आवाज के साथ मजबूत हुई। सम्मान से उन्हें ‘बाबासाहेब’, कहा जाता है, उनका जीवन और उनकी बातें कई लोगों के लिये प्रेरणा है। इस आम्बेडकर जयंती पर, ‘बाबासाहेब और एकीकृत भारत की उनकी सोच को विशेष रूप से नमन करने के लिये -&TV ने एक पहल शुरू की है, ‘एक देश एक आवाज़’। इस पहल के रूप में चैनल सभी लोगों से एक साथ मिलकर ‘आम्बेडकर जयंती’ मनाने की गुजारिश करता है। इस पहल के हिस्से के तौर पर, चैनल ने 14 अप्रैल को रात 8 बजे, सिर्फ -&TV पर भीम वंदना करने और बाबासाहेब को खास श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की है।
 

Web Title: Bollywood Taja Khabar shewta bachhan varun dhawan and dharmendera latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे