Bollywood Taja Khabar: कनिका कपूर के इलाके में लोगों को सता रहा ये बड़ा डर, शाजा मोरानी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पढ़ें बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

By अमित कुमार | Updated: April 13, 2020 10:05 IST2020-04-13T10:05:06+5:302020-04-13T10:05:06+5:30

फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें गत दिनों हॉस्पिटलाइज किया गया था।

Bollywood Taja Khabar kanika kapoor kartik aryan and shaza morani latest news | Bollywood Taja Khabar: कनिका कपूर के इलाके में लोगों को सता रहा ये बड़ा डर, शाजा मोरानी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पढ़ें बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights फिल्मी सितारे लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। 2008 में फिल्म दिल्ली 6 में फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा, संगीतकार ए.आर. रहमान और गीतकार प्रसून जोशी ने लोकप्रिय गीत 'मसक्कली' को साकार किया था।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना से ठीक होकर घर तो लौट गई हैं और 14 दिन के सेल्फ क्वारंटाइन का पालन भी कर रही हैं। लेकिन उनकी वजह से लोगों की दिक्कतों में कोई कमी नहीं आई है। कनिका का कोरोना पॉजीटिव होना उनके इलाके के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसकी वजह है कनिका जिस बिल्डिंग में रहती हैं, उसे अब तक सील न किया जाना।

जी हां, जिन इलाकों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाते हैं, उन्हें सील कर दिया जाता है, लेकिन कनिका लखनऊ में जहां रहती हैं उस इलाके को अभी तक सील नहीं किया गया है। वहां रहने वाले लोग चाहते हैं कि कनिका वाली बिल्डिंग को सील किया जाए। जब उन्होंने इस बारे में सवाल उठाया तो स्थानीय प्रशासन की ओर से जवाब मिला कि कनिका अब पूरी तरह से ठीक हैं और उनसे किसी और को संक्रमण होने का खतरा नहीं है। ऐसे में बिल्डिंग सील करने का कोई मतलब नहीं है।

शाजा मोरानी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिली अस्पताल से छुट्टी, पिता करीम और बहन जोया पर टिकी निगाहें

फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें गत दिनों हॉस्पिटलाइज किया गया था। शाजा ने कोरोना से जंग जीत ली है। वह ठीक होकर घर लौटी हैं। अब सबकी निगाहें कोरोना से पॉजीटिव पाए गए उनके पिता करीम और बहन जोया मोरानी पर टिकी हुई है। खबर है कि जोया भी इस बीमारी से ठीक हो गई हैं और 1-2 दिन में उन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

मोरानी की छोटी बेटी शाजा मार्च के पहले हफ्ते में श्रीलंका से लौटी थीं। उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। कुछ दिन के इलाज के बाद वह ठीक हो गईं। शाजा ने एक इंटरव्यू में कहा, ''मुझे दो बार नेगेटिव टेस्ट किया गया है, इसलिए मुझे अस्पताल से छुट्टी गई है। मैं घर जाकर बहुत खुश हूं। हालांकि, सुरक्षा सावधानी के रूप में मुझे घर पर 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट करना होगा। सभी डॉक्टरों, सफाईकर्मियों और पेंट्री कार्यकर्ताओं का नि:स्वार्थ रूप से देखभाल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अपने पूरे दिल से आशा करती हूं कि वे सभी सुरक्षित रहें और जल्द ही अपने घर जाएं।''

मसक्कली के फूहड़ अंदाज में रिमेक पर नाराज प्रसून जोशी, कही ये बड़ी बात

2008 में फिल्म दिल्ली 6 में फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा, संगीतकार ए.आर. रहमान और गीतकार प्रसून जोशी ने लोकप्रिय गीत 'मसक्कली' को साकार किया था। अब इसका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया, होटल में किसी और के लिए आरक्षित कमरे में लव बर्ड्स बनकर नजर आ रहे हैं। मूल गाने के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ दिख रहा है। 

मसक्कली के फूहड़ अंदाज में रिमेक पर नाराज प्रसून जोशी कहते हैं, यहां मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर है। आखिर मूल संगीत और कविता की पवित्रता को कैसे बचाया जाएगा। क्या किसी की संगीतप्रेमियों के प्रति कोई जवाबदेही ही नहीं है? किसी गाने की आत्मा के साथ भला कैसे छेड़छाड़ की जा सकती है? हर गाने या कविता के अपने बारीक ताने-बाने होते हैं जिन्हें बचाया जाना बहुत जरुरी है। 

कोरोना वायरस से जंग लड़ने वालों के लिए कार्तिक आर्यन की पहल, कर रहे हैं दिल जीतने वाला काम

फिल्मी सितारे लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे इस परिस्थिति में भी अपनी ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। इस बीच अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक नई वीडियो सीरीज लॉन्च कर दी है। इसका नाम है, 'कोकी पूछेगा'. इसमें कार्तिक कोरोना वायरस सरवाइवर्स के अलावा पुलिस, डॉक्टर्स, सोशल वर्कर्स के साथ खुलकर बात करेंगे। 

एक्टर ने सीरीज का पहला टीजर वीडियो जारी कर दिया है। इसमें कार्तिक कोरोना वायरस सरवाइवर सुमिति सिंह से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया 'कोकी पूछेगा' का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे कुछ ही घंटों में 14 लाख से ज्यादा व्यू मिल गए हैं। वीडियो में कार्तिक कह रहे हैं कि उन्होंने अभी तक किसी का इंटरव्यू नहीं लिया है, सिर्फ इंटरव्यू दिए हैं। 

लॉकडाउन में परिणीति चोपड़ा को सता रहा है इस बात का अफसोस, कहा- हम सब बेबस हैं

परिणीति चोपड़ा इन दिनों घर में रहकर लॉकडाउन खत्म होने की बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्हें अपनी फिल्मों के पोस्टपोन होने का बड़ा अफसोस है। वह अपनी अगली फिल्म रिभु दासगुप्ता की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के प्रमोशन की तैयारी कर रही थीं कि अचानक सब कुछ ठहर गया। परिणीति बताती हैं, ''सिर्फ 'द गर्ल' ही नहीं मै अपनी एक और फिल्म 'साइना' को भी लेकर बहुत उत्साहित हूं। 

यह फिल्म सितंबर में रिलीज हो जाती, पर इसकी रिलीज डेट भी टल सकती है। हम मई में रिलीज होने वाली 'द गर्ल' के प्रमोशन की सारी तैयारी कर चुके थे कि अचनाक हमें रुकना पड़ा। यह एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म है। इसलिए इस फिल्म को लेकर मेरी उम्मीदें कुछ ज्यादा हैं, पर हम सब बेबस हैं। सिवाय घर में रहने के और कोई उपाय भी नहीं है। एक अच्छी बात यह भी हुई कि लॉकडाउन की वजह से सारी सड़कें एकदम सुनसान हो गई हैं। 
 

Web Title: Bollywood Taja Khabar kanika kapoor kartik aryan and shaza morani latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे