Bollywood Taja Khabar: दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी ने खोली शाहरुख खान और करण जौहर की पोल, रवीना टंडन ने फैन को लगाई फटकार

By अमित कुमार | Updated: June 24, 2020 09:37 IST2020-06-24T09:37:37+5:302020-06-24T09:37:37+5:30

इंद्र कुमार की पत्नी पल्लवी सर्राफ के मुताबिक बॉलीवुड में काम के नाम पर झूठा दिलासा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति का करियर नेपोटिजम की वजह से खत्म हो गया।

Bollywood Taja Khabar Inder Kumar Wife Shahrukh Khan amitabh bachchan and priyanka chopra latest news | Bollywood Taja Khabar: दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी ने खोली शाहरुख खान और करण जौहर की पोल, रवीना टंडन ने फैन को लगाई फटकार

पढ़ें सुबह की पांच बड़ी खबरें। (फाइल फोटो)

Highlightsहाल ही में रवीना ने इंडियन आर्मी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आर्मी के कुछ जवान गाना गाते दिखाई पड़ रहे हैं।एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में अपने किरायेदारों का किराया का माफ करने का फैसला किया है।एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में अपने किरायेदारों का किराया का माफ करने का फैसला किया है।इस वीडियो में प्रियंका नेपोटिजम को लेकर अपनी बात कहती दिखाई पड़ रही हैं।

फिल्म मासूम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इंद्र कुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पति नेपोटिजम के शिकार थे। नेपोटिजम को लेकर इन दिनों एक बार फिर बहस तेज है। ऐसे में इंडस्ट्री के लोग लगातार इस पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं। इंद्र कुमार की पत्नी पल्लवी सर्राफ के मुताबिक बॉलीवुड में काम के नाम पर झूठा दिलासा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति का करियर नेपोटिजम की वजह से खत्म हो गया। 

पल्लवी सर्राफ ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इन दिनों हर कोई नेपोटिजम पर बात कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने अपने दम पर फेम पाया था। वह 90 के दशक में पीक पर थे। उनके गुजरने से पहले मुझे याद है कि वह दो लोगों के पास काम के लिए गए थे। वह करण जौहर के पास गए थे, वहां मैं भी थी। सबकुछ मेरे सामने हुआ था। उन्होंने अपनी वैन के बाहर हमें 2 घंटे इंतजार कराया। इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करण जौहर बिजी हैं। इसके बाद वह लगातार 15 दिन तक करण के ऑफिस के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई काम नहीं मिला।

भारतीय सेना को ट्रोल करने की कोशिश में बुरा फंसा शख्स, रवीना टंडन ने कर दी बोलती बंद

हाल ही में रवीना ने इंडियन आर्मी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आर्मी के कुछ जवान गाना गाते दिखाई पड़ रहे हैं। रवीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें देश का असली हीरो बताया। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि वह यह वीडियो देखकर काफी इमोशनल हो गई थी। वीडियो के साथ रवीना ने गाने को लेकर अपने विचार पेश किए। उन्होंने लिखा- मेरी आंखों में आंसू हैं। ये हमारे देश की मिट्टी के बेटे हैं। हमारे वीर जवान, हमारे भाई, हम इनसे प्यार करते हैं जिनकी नसों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और जो अपने देश के लिए जुनूनी हैं। मैं आपसे प्यार करती हूं वीरे, आप जहां पर भी हैं। 

एक ओर जहां इस ट्वीट पर लोग लगातार पॉजिटिव कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं एक शख्स ने रवीना को ट्रोल करने की कोशिश की। दरअसल, शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, गाने गाते रहिए। फिल्में बनाते रहिए। यही वो चीज है जो भारतीय लोग बेस्ट तरीके से कर सकते हैं और पिछले कुछ समय से भारत में बेहतरीन क्रिकेटर्स भी होने लगे हैं। युद्ध में साहस, पराक्रम और वीरता भारतीयों के बस की बात नहीं है। वैसे चाय कैसी थी? इस पर रवीना ने यूजर्स के लिए लिखा- डियर सर, मैं आपको बेवकूफ कहना चाहती हूं, देश के लिए शहीद होने वाले जवान किसी ना किसी के बेटे, भाई और किसी ना किसी के पति होते हैं। हम सबका दर्द एक जैसा होता है, चाहे आप अपना बेटा खोए या मैं।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने दिखाई दरियादिली, माफ किया अपने किरायेदारों का किराया

एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में अपने किरायेदारों का किराया का माफ करने का फैसला किया है। अमृता के इस कदम को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से देश पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा है। काम नहीं मिल पाने के कारण लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इस बीच अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ कर दिया है।

अपने इस फैसले को लेकर अमृता ने कहा, "हमारे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी फ्रीलांसर के तौर पर करते हैं। उनकी कोई तय मासिक आय नहीं होती है। इनमें से कई वापस अपने घरों को चले गए हैं। इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की नौकरी नहीं गई है उन्हें मकान मालिक को अपना किराया देना चाहिए।

काफी मेहनत के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन को मिल गया मास्क का हिंदी अर्थ, नहीं जानते तो जान लीजिए

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इन दिनों जमकर फोटो और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अमिताभ ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बिग बी मास्क का हिंदी ट्रांसलेशन क्या होता है इसके बारे में बता रहे हैं। अमिताभ की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो के पोस्टर का बना हुआ मास्क पहनकर अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- मिल गया ! मिल गया ! मिल गया !बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया !*"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! 😂। अमिताभ ने इस पोस्ट में बताया कि काफी मेहनत करने के बाद उन्होंने मास्क का हिंदी शब्द खोज निकाला। 

जब नेपोटिजम को लेकर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, बाहरी होने की वजह से मेरे लिए आसान नहीं था इंडस्ट्री में जगह बनाना...

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ अधिक से अधिक समय बिता रही हैं। प्रियंका कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिजम को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई। इस बीच प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में प्रियंका नेपोटिजम को लेकर अपनी बात कहती दिखाई पड़ रही हैं। वीडियो में प्रियंका कहती हैं, 'मेरे लिए ये बहुत कठिन था। मैं यहां किसी को नहीं जानती थी। जब मैंने यहां कदम रखा तब हर कोई यहां एक दूसरे का अच्छा दोस्त था।' प्रियंका ने इसके साथ ही आगे कहा कि वह ज्यादातर लोगों से दूर रहती थी और उनकी नेटवर्किंग ज्यादा अच्छी नहीं थी। 

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए प्रियंका ने कहा, 'मैं नेटवर्किंग में ज्यादा अच्छी नहीं थी न ही ज्यादा पार्टीज में जाती थी। मेरे लिए भी थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैंने इस सच्चाई को स्वीकारा कि मुझे इन सब चीजों से डरना नहीं है।' प्रियंका ने अपने अंदर के डर को पूरी तरह से खत्म कर दिया और इन चीजों से अपना ध्यान हटाने लगी। यही वजह रही कि वह आगे सक्सेस हासिल करने में सफल हो सकीं। 

Web Title: Bollywood Taja Khabar Inder Kumar Wife Shahrukh Khan amitabh bachchan and priyanka chopra latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे