Bollywood Taja Khabar: BB में कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर!, क्या मां बनने वाल हैं सागरिका घटगे-पढ़ें खबरें
ठळक मुद्दे स्टार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैअब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस सागरिकता घटके भी मां बनने वाली हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'!
यह फिल्म कुछ दिनों पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सफलता के झंडे गाड़ चुकी सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा. बीते 7 महीनों से सिनेमाघरों में ताले लगे हुए हैं. ऐसे में भारी नुकसान का सामना कर चुके थिएटर मालिकों के लिए भी यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने फैन्स को कहा शुक्रिया, चाहने वालों के प्रेम को बताया सबसे बड़ा तोहफा
बिग बी ने दुनियाभर की अलग-अलग भाषाओं में अपने तमाम चाहने वालों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा. सात में उन्होंने लिखा, ''आपकी उदारता और प्रेम ही मेरे लिए 11 अक्तूबर का मेरा सबसे बड़ा उपहार है. मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकता.''
यामी गौतम से फैंस ने पूछा, क्या आप ड्रग्स लेती हैं? तो एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब
यामी ने लिखा, ''नहीं, मैं ड्रग्स नहीं लेती और इसके सख्त खिलाफ हूं. ड्रग्स को ना कहिए.'' इस सेशन के दौरान कुछ फैंस ने यामी से उनकी अपनी खास फिल्म के बारे में भी पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' का नाम लिया.
बिग बॉस में सीनियर्स लेगें फैसला, ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर!
भले ही कोई बार घर से बेघर ना हुआ लेकिन बाद में बिग बॉस (Bigg Boss) ने यह फैसला सीनियर्स के भरोसे छोड़ दिया है। ऐसे में हाल ही में खबरें आ रही हैं कि सीनिर्यस पंजाबी एक्ट्रेस सारा गुरपाल (Sara Gurapl) को घर से बेघर करने का फैसला लेगें। लेकिन इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
क्या जल्द मां बनने वाली हैं सागरिका घटगे?, फोटो के बाद सोशल मीडिया पर कयास तेज
वाइफ और सागरिका घटगे ने बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब खबर आ रही है कि शायद सागरिका प्रेगनेंट हैं और जल्द ही यह कपल अपने पहले बच्चे के पैरंट्स बनने वाले हैं। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सागरिका प्रेगनेंट हैं।