अमिताभ बच्चन से लेकर संजय इन स्टार्स ने किया एक ही नाम की दो फिल्मों में काम, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 22, 2019 02:33 PM2019-07-22T14:33:17+5:302019-07-22T14:33:17+5:30

ऐसी 5 फिल्में है जहां टाइटल और एक्टर एक ही है, पर कहानी एक दूसरे काफी अलग हैं। 

bollywood stars who have worked in films with same name | अमिताभ बच्चन से लेकर संजय इन स्टार्स ने किया एक ही नाम की दो फिल्मों में काम, देखें लिस्ट

अमिताभ बच्चन से लेकर संजय इन स्टार्स ने किया एक ही नाम की दो फिल्मों में काम, देखें लिस्ट

फिल्म का नाम एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू होता है,कभी कभी फिल्म के टाइटल से उसकी कहानी का अंदाज लग जाता है या यूं कह सकते हैं कि टाइटल फिल्म का सार होता हैं। अक्सर हम ने देखा है कि ऐसी कई फिल्में है जिनके टाइटल एक जैसे है। उदाहरण की तौर पर एक्टर अक्षय कुमार की साल 2020 की अगामी फिल्म  'सूर्यवंशी' जो की 1992 में आई एक्टर सालमान खान की फिल्म का टाइटल ' सूर्यवंशी' था , हेरा फेरी , दिलवाले ,दोस्ताना इस तरह कि और कई फिल्में हैं। 

यह सारी फिल्मों में आपको टाइटल एक जैसा देखने को मिलेगा परंतु फिल्म की स्टोरी लाइन काफी अलग हैं।दिलचस्प बात यह है की ऐसी 5 फिल्में है जहा टाइटल और एक्टर एक ही है. पर कहानी एक दूसरे काफी अलग हैं। 

1. अमिताभ बच्चन की दीवार(1975) 

 

दीवार:लेटस ब्रिंग आवर हीरोज होम (2004) 
 
जहाँ 1975 में आई दीवार दो भाइयों की कहानी थी जो कानून के दो अलग छोर पर खड़े हैं जहाँ एक भाई पुलिस इंस्पेक्टर (शशि कपूर) है तो दूसर गैंगस्टर(अमिताभ बच्चन)। वहीं 2004 में आई दीवार युद्ध मे कैद हुए भारतीयों की कहानी है जो वापस अपने वतन लौटने की कोशिश करते हैं।

2. ऋषि कपूर की झूठा कहीं का 1979 

ऋषि कपूर की झूठा कहीं का 2019 
<
iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/WzGXCaBug1I" rel="nofollow" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
जहाँ 1979 में आई ऋषि कपूर की फ़िल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो दुनिया के लिए मैकेनिक है पर असल मे एक ठग है। वहीं 2019 की फ़िल्म में ऋषि कपूर ने दो दोस्तों के झूठ में फॅसे पिता के किरदार निभाया है।

3.धर्मेंद्र की फ़िल्म 'लोहा' 1987


धर्मेंद्र की फ़िल्म 'लोहा'1997 

जहा 1987 की फ़िल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी है जो दो लोगों (शत्रुघन सिन्हा और कारण कपूर) के साथ मिल कर एक खूँखार मुजरिम(अमरीश पुरी) को पकड़ते हैं। वही 1997 में आई फ़िल्म एक पूर्व सैनिक ओर पूर्व पुलिस वाली की कहानी है जो मिल कर गैंगस्टर लुक्का ओर उसके भाई को उनके जुर्मों की सज़ा देते हैं।

4.संजय दत्त की फ़िल्म 'हथ्यार' 1989


संजय दत्त की फ़िल्म 'हथ्यार' 2002

जहां 1989 में आई फ़िल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके पिता ग़रीबी के कारण आत्महत्या कर लेते है ओर वह उसके बाद जुर्म की राह पर चला जाता है। तो वही 2002 में आई फ़िल्म हथ्यार संजय की है फ़िल्म वास्तव का सीक्वल थी जो रघु के बेटे की कहानी जो अपने पिता नक्शेकदम पर है चलता है।

5.बॉबी देओल की फ़िल्म 'बरसात' 1995 

बॉबी देओल की फ़िल्म 'बरसात' 2005

1995 में आई फ़िल्म बॉबी देओल ओर ट्विंकल खन्ना की डेब्यू फिल्म थी। इस फ़िल्म की कहानी एक गरीब लड़के और अमीर लड़की के प्यार की कहानी थी जहाँ लड़की का पिता इनके रिश्ते को मंजूर नही करता। वहीं 2005 में आई फ़िल्म में बॉबी के साथ बिपाशा बसु और प्रियंका चोपड़ा थे यह फ़िल्म एक लव ट्रायंगल थी।

Web Title: bollywood stars who have worked in films with same name

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे