तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोपों पर ऐसी है बॉलीवुड वालों की राय

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 29, 2018 06:04 PM2018-09-29T18:04:33+5:302018-09-29T18:04:33+5:30

फिल्म हॉर्न ओके प्लीज (2009) में एक आइटम सॉन्ग के लिए तनुश्री को साइन किया गया था। लेकिन शूटिंग के वक्त तनुश्री ने गाना बीच में छोड़ दिया था। 

Bollywood reaction on tanushree dutta and nana patekar case | तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोपों पर ऐसी है बॉलीवुड वालों की राय

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोपों पर ऐसी है बॉलीवुड वालों की राय

बॉलीवुड अ‌‌भिनेत्री तनुश्री दत्ता की ओर से अभिनेता नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोपों के बाद बॉलीवुड तीन खेमों बंटता नजर आ रहा है। पहला, बड़े सितारे इस मामले पर बचते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान जैसे कलाकारों ने सवाल को टाल दिया। जबकि दूसरा धड़ा तनुश्री के समर्थन में उतर रहा है। इस लिस्ट में फरहान अख्तर, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर, प्र‌ियंका चोपड़ा, रिचा चड्ढा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी सरीखे कलाकार आ रहे हैं।

फरहान अख्तर ने तनुश्री मामले पर कहा, अपने कॅरियर को बचाने के लिए वह दस सालों तक इस तरह से खुलकर सामने नहीं आ पाईं। लेकिन उन्होंने तब भी यही कहा था आज भी यही कह रही हैं। उन्होंने अपने बयान नहीं बदले हैं। अब उनके साहस का सम्मान करना चाहिए ना कि उन पर सवाल खड़े करने चाहिए।

इसी के आगे बढ़ाते हुए शीर्ष अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'दुनिया को एक पीड़ित पर भरोसा करना चाहिए। कोई अनायास ऐसे आरोप क्यों लगाएगा।'

इसी क्रम में आमतौर प्रमुख मसालों पर बोलने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी सामने आईं। उन्होंने कहा, "हमें तुम पर‌ विश्वास है तनुश्री दत्ता"। जबकि अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने खुलकर तनुश्री का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "तनुश्री ने अपना बयान नहीं बदला। वह अभी भी अपनी बात पर टिकी है। इसमें कोई गलती नहीं है। ऐसा करने के लिए साहस की जरूरत होती है जो तनुश्री में है। कोई भी महिला प्रचार पाने के लिए इस तरह की बात नहीं कहेगी।"

महिला और वर्कप्लेस कामकाज को लेकर मुखर रहने वाली अभिनेत्री से लेखन की दुनिया की ओर बढ़ी ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'तनुश्री पर राय कायम करने से पहले फरहान की ट्वीट और तनुश्री पर पत्रकार जेनिस सेक्वेरा के ट्वीट को पढ़ना चाहिए।' उन्होंने आगे जोड़ा, "कामकाज के जगह पर महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर सबको आगे आना चाहिए।"

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वाकई क्या हुआ है। पर किसी भी शख्स पर दबाव या हिंसा नहीं होनी चाहिए। वह आदमी हो या महिला। मुझे उसके बारे में सुनने के बाद काफी दर्द हुआ। तनुश्री को काफी आघात पहुंचा है। "



 

यही नहीं निर्देशक हंसल मेहता, लेखक अपर्वू असरानी, अभिनेत्री  रवीना टंडन, श्रुति सेठ समेत कई छोटे-बड़ी फिल्म हस्तियां तनुश्री के साथ आ रही हैं।


हालांकि ट्विंकल को जवाब देते हुए तनुश्री ने उन्हें अक्षय कुमार के नाना पाटेकर के साथ काम करने का हवाला देते हुए लताड़ लगाई है।


अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी फेसबुक लिखा है। वो अपने पोस्ट में लिखती हैं कि नाना पाटेकर तुनकमिजाज व्‍यवहार के लिए उतने ही जाने जाते हैं जितना वह किसानों की मदद करने के लिए। ना तो मैंने नाना पाटेकर के साथ काम किया है और ना ही तनुश्री दत्ता के साथ। और ना ही कभी फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' (जिस फिल्‍म से यह विवाद जुड़ा है) का हिस्‍सा रही हूं। लेकिन तनुश्री के साथ हुए इस घटना में कुछ ऐसे प्वाइंट हैं जिनसे मैं खुद को जोड़कर देख सकती हूं। 

तीसरा धड़ा, जिस गाने की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के मामले को लेकर यह विवाद है और जिस गाने को छोड़ने के बाद राखी सावंत ने तनुश्री के जगह काम किया था, उस माहौल पर राखी सावंत का कहना है कि तनुश्री के सभी आरोप झूठे हैं। वह जानबूझ कर बात का बतंगड़ बनाने पर तुली हैं। जबकि गाने की शूटिंग में शामिल गणेश आचार्य भी ओरोपों को नकार रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म हॉर्न ओके प्लीज (2009) में एक आइटम सॉन्ग के लिए तनुश्री को साइन किया गया था। लेकिन शूटिंग के वक्त तनुश्री ने गाना बीच में छोड़ दिया था। उनका आरोप है कि गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर समेत फिल्म के निर्देशक व डांस डायरेक्टर आदि ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया। तनुश्री पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं।

Web Title: Bollywood reaction on tanushree dutta and nana patekar case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे