कोरोना पॉजिटिव निकला बोनी कपूर के घर काम करने वाला शख्स, अपने परिवार वालों को लेकर प्रोड्यूसर ने कही यह बात

By अमित कुमार | Updated: May 19, 2020 17:13 IST2020-05-19T17:13:57+5:302020-05-19T17:13:57+5:30

कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, खासतौर पर महाराष्ट्र में यह महामारी तेजी के साथ फैल रहा है।

bollywood producer Boney Kapoor house help tests positive for COVID-19 | कोरोना पॉजिटिव निकला बोनी कपूर के घर काम करने वाला शख्स, अपने परिवार वालों को लेकर प्रोड्यूसर ने कही यह बात

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsबोनी कपूर ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज के जरिए दी।बोनी कपूर के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही वह सभी घर में ही हैं।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर के घर में काम करने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बोनी कपूर ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज के जरिए दी। प्रेस रिलीज के मुताबिक, उनके लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकड़्स घर में काम करने वाले शख्स चरण साहू पिछले कुछ समय से बीमार थे। जिसके बाद बोनी कपूर ने उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। 

टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी को इसकी सूचना दी गई। बोनी कपूर ने कहा है, 'मैं और मेरे बच्चे तथा अन्य स्टाफ सब सही हैं और उन्हें किसी तरह के लक्षण अभी तक नहीं दिखे हैं। बोनी के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही वह सभी घर में ही हैं। हमें उम्मीद है कि चरण साहू जल्द ठीक होकर वापस घर आएंगे। हम फिलहाल बीएमसी और मेडिकल टीम के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। 

देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक लाख (1,00,000) के चिंताजनक आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य कई राज्यों में कोविड-19 के कई हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार से शुरू हुए ‘‘लॉकडाउन-4’’ में केन्द्र और राज्य सरकारों ने तमाम छूट देते हुए कुछ शर्तों के साथ बाजार, टैक्सी, ऑटो और अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की छूट देते हुए देश के तमाम प्राधिकारों ने बाजार खोलने, अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बहाल करने और यहां तक कि कुछ राज्यों में नाई की दुकान तथा सैलून आदि खोलने की भी अनुमति दे दी है। 

‘‘लॉकडाउन-4’’ में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और धार्मिक सहित अन्य प्रकार के आयोजनों पर पाबंदी है और यह कम से कम 31 मई तक जारी रहेगी। भारत में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है जो शुरुआत में 21 दिन, यानी 14 अप्रैल तक के लिए लागू था। लेकिन उसे बढ़ाकर पहले तीन मई, फिर 17 मई और अब 31 मई तक कर दिया गया है। 

Web Title: bollywood producer Boney Kapoor house help tests positive for COVID-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे