आनंद विहार पर घर जाने के लिए मजदूरों का हुजूम देख बॉलीवुड डायरेक्टर हैरान, कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: March 29, 2020 12:37 PM2020-03-29T12:37:59+5:302020-03-29T12:54:14+5:30

लॉकडाउन के बावजूद देशभर में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने में संकोच नहीं दिखा रहे हैं। आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे पर पिछले कुछ दिनों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आकर अपने-अपने गांव की ओर लौटने का प्रयास कर रहे हैं।

bollywood director onir shared video on twitter at anand vihar delhi viral | आनंद विहार पर घर जाने के लिए मजदूरों का हुजूम देख बॉलीवुड डायरेक्टर हैरान, कही ये बड़ी बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। अब तक दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 979 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया। मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए। दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। 

लॉकडाउन के बावजूद देशभर में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने में संकोच नहीं दिखा रहे हैं। आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे पर पिछले कुछ दिनों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आकर अपने-अपने गांव की ओर लौटने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले पर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने अब अपनी बात रखी है। ओनिर ने लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन लोगों से ऐसी उम्मीद नहीं थी?'

उन्होंने आगे लिखा, ' ऐसा लग रहा है जैसा यह पूरा प्रयास निरर्थक हो गया हो। वह भी ऐसे समय में जब देश भर में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई। 

रविवार सुबह 10 बजे जारी ताजा आंकड़ों में मंत्रालय ने बताया कि देश में 867 सक्रिय संक्रमित थे जबकि 86 लोगों का इलाज कर दिया गया अथवा उन्हें छुट्टी दे दी गई और एक दूसरी जगह चला गया। इसके मुताबिक, देश में 48 विदेशियों समेत कुल 979 कोरोना वायरस संक्रमित हैं। 

Web Title: bollywood director onir shared video on twitter at anand vihar delhi viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे