श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर- बिग बी से लेकर प्रियंका तक ने कुछ यूं दी अभिनेत्री को श्रद्धांजलि

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 25, 2018 09:38 IST2018-02-25T05:39:33+5:302018-02-25T09:38:01+5:30

पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया। इस खूबसूरत अदाकारा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।

bollywood celebs reaction on sridevi death | श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर- बिग बी से लेकर प्रियंका तक ने कुछ यूं दी अभिनेत्री को श्रद्धांजलि

श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर- बिग बी से लेकर प्रियंका तक ने कुछ यूं दी अभिनेत्री को श्रद्धांजलि

मुंबई, 25 फरवरी: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया। इस खूबसूरत अदाकारा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। अचानक हुई श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।श्रीदेवी के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। 

सबसे पहला ट्वीट अमिताभ बच्चन का आया, जिन्होंने श्रीदेवी की डेथ की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन उनके शब्द काफी कुछ कह रहे थे। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा था, "न जानें क्यों, एक अजीब सी घबराहट हो रही है।


प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट में श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, "क्या कहूं। श्रद्धांजलि। हम सभी श्रीदेवी को प्यार करते थे। काला दिन।

इसे भी पढ़ेंः जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई






वहीं जैकलीन ने लिखा है कि एक सच्चे आदर्श का  असमय जाना दुखद है।

तरन आदर्श ने ट्वीट करके लिखा है कि यह सांसे रोकने जैसा है ...  श्रीदेवी जी के निधन के बारे में सुनकर परेशान, परेशान और दुखी ... बस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है ... परिवार के लिए संकोच और दुख है।






 

English summary :
Today is a dark day for bollywood film industry as the bollywood legendary actress Sridevi died due to massive cardiac arrest at the age of 54. On twitter, the bollywood celebrities has given condolences to the family after Sridevi death.


Web Title: bollywood celebs reaction on sridevi death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे