विमान हादसे से सिहर उठे बॉलीवुड सितारे, अक्षय से लेकर अमिताभ तक ने जताया दुख, लिखा-दुखद समाचार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 8, 2020 08:25 AM2020-08-08T08:25:25+5:302020-08-08T08:25:25+5:30

बताया जा रहा है कि केरल में भारी बारिश के चलते एयर इंडिया के विमान का हादसा हुआ। यह विमान रनवे पर फिसल गया था। हादसे के बाद विमान दो हिस्‍सों में बंट गया है।

bollywood celebs reaction on kerala air india flight accident | विमान हादसे से सिहर उठे बॉलीवुड सितारे, अक्षय से लेकर अमिताभ तक ने जताया दुख, लिखा-दुखद समाचार

विमान हादसे से सिहर उठे बॉलीवुड सितारे, अक्षय से लेकर अमिताभ तक ने जताया दुख, लिखा-दुखद समाचार

Highlightsकेरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के हुए विमान हादसे में अबतक 17 लोगों की मौत हो गई है 121 लोग घायल हैं और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है

केरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के हुए विमान हादसे में अबतक 17 लोगों की मौत हो गई है। 121 लोग घायल हैं और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा चुका है। रेसक्यू मिशन पूरा हो चुका है। इस मामले के जांच के भी आदेश दिए गए हैं। नागर विमानन मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी ने कोझीकोड विमान दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। 123 अन्‍य यात्रियों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे से हर कोई हैरान और दुखी है। वहीं, इस दुखद हादसे पर बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स ने भी दुख जाहिर किया है।

इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है कि एयर इंडिया के उस विमान में जो भी यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, उनके लिए मेरा दिल भर आता है जिन्होंने ने भी अपने परिजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं।


अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'एक भयानक त्रासदी... केरल में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोझिकोड हवाई अड्डा, भारी बारिश में विमान के रनवे से उतर गया प्रार्थना।

अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- 'दुखद खबर, एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लाइट में सवार सभी यात्रियों और स्टाफ की सलामती की दुआ कर रहा हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दुर्घटना में खो दिया

विमान में 191 लोग सवार थे। 17 लोगों में विमान के मुख्य पायलट विंग कमांडर दीपक वसंत साठे भी शामिल हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से कालीकट आ रहा था, जब ये हादसा हुआ। लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया। विमान दुबई से यात्रियों को वंदे भारत मिशन के तहत कोझीकोड लेकर आ रहा था। विमान रनवे से फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। 

Web Title: bollywood celebs reaction on kerala air india flight accident

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे