#BringAbhinandanBack: विंग कमांडर की देश वापसी के लिए बॉलीवुड सेलेब ने की दुआ, ऋतिक से लेकर तापसी तक ने कहा- गर्व है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 28, 2019 09:27 IST2019-02-28T09:01:08+5:302019-02-28T09:27:28+5:30

विंग कमांडर अभिनंदन लापता हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि अभिनंदन उनकी हिरासत में हैं। ऐसे में उनकी सकुशल वापसी के लिए पूरे देश के साथ बॉलीवुड सेलेब जमकर दुआ कर रहे हैं।

bollywood celebs pray for wing commander abhinandans safe arrival to india | #BringAbhinandanBack: विंग कमांडर की देश वापसी के लिए बॉलीवुड सेलेब ने की दुआ, ऋतिक से लेकर तापसी तक ने कहा- गर्व है

#BringAbhinandanBack: विंग कमांडर की देश वापसी के लिए बॉलीवुड सेलेब ने की दुआ, ऋतिक से लेकर तापसी तक ने कहा- गर्व है

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव की स्थिति के बीच भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन लापता हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने दावा किया  है कि अभिनंदन उनकी हिरासत में हैं। ऐसे में उनकी सकुशल वापसी के लिए पूरे देश के साथ बॉलीवुड सेलेब जमकर दुआ कर रहे हैं।  बॉलीवुड के हर एक सेलेब ने उनकी सलामती के लिए दुआ की है। 

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्वीट करके लिखा है कि हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन  सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, एक सेवानिवृत्त भारतीय एयरफोर्स अधिकारी की बेटी की ओर से #IAF का आभार, मानवता का चयन करने के लिए पहले @fbhutto और शांति के लिए एक रास्ता है, ईश्वर आशीर्वाद दे


निर्माता निर्देशक करण जौहर ने भी अभिनंदन की वापसी की दुआ की है, करण ने लिखा है कि विचार और शक्ति #WingCommandarAbhinandan और उनके परिवार को .... भारत आपके साथ है और आप पर है।



बॉलीवुड और साउथ दोनों में अभिनय करने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा है आतंकवादी हमारे मेन को मारते हैं। हम एक आतंकी शिविर को नष्ट कर देते हैं (वे हताहतों से इनकार करते हैं लेकिन आतंकी शिविर के अस्तित्व से इनकार नहीं करते हैं)। वे हमारे पायलट को पकड़ लेते हैं। यह भी एक ही पायदान पर नहीं है। # पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है। # भारत नहीं करता। युद्ध इस तथ्य को बदल नहीं सकता है और न ही बढ़ाएगा। न ही कूटनीति होगी।



रेणुका सहाणे ने लिखा है कृपया हमारे बहादुर IAF पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो को साझा न करें। अच्छा होगा उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं। हमारे रक्षा बलों को सभी घटनाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, लेकिन हमें अपने तुच्छ व्यवहार से उनके परिवारों के लिए मुश्किल नहीं होने देना चाहिए

एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्वीट करके लिखा है कि दबाव में ऐसा साहस, गरिमा, सम्मान और अनुग्रह। मेरे विचार आपके साथ #WingCommanderAbhinandan #respect हैं


Web Title: bollywood celebs pray for wing commander abhinandans safe arrival to india

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे