अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने इस तरह दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई

By विवेक कुमार | Updated: September 17, 2018 17:36 IST2018-09-17T17:34:52+5:302018-09-17T17:36:21+5:30

पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर काशी पहुंचेंगे जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।

Bollywood celebrities wish Prime minister Narendra modi on his birthday | अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने इस तरह दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई

अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने इस तरह दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई

मुंबई, 17 सितम्बर: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को जन्में मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर से लोग उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी मोदी जी को बर्थडे सन्देश भेजें हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन, विवेक ओबेराय, मधुर भंडारकर और कंगना रानौत भी शामिल हैं। 

अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव। इसी के साथ बिग बी ने अपनी और पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। 


एक्ट्रेस कंगना रानौत ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है। मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा- ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन के ढेरों शुभकामनाएं। भगवान गणेश आपको अच्छी सेहत और देश सेवा के लिए दृढ़ संकल्प प्रदान करें और आप देश को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।' 


अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा- मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाइयां देता हूं। उन्होंने कुछ ऐसे मुद्दों को समाज में उठाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं। आपको शुक्रिया और आपका यह साल बहुत अच्छा हो। 


विवेक ओबरॉय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जन्मदिन की ढेरों बधाई माननीय प्रधानमंत्री जी। आपको लम्बे, स्वस्थ और सुखी जीवन की शुभकामनाएं। आपका नि:सवार्थ स्वभाव हमारे लिए प्रेणना का स्रोत है। ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करे।' 


पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर काशी पहुंचेंगे जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही करीब पांच हजार स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन से जुड़ी फिल्म 'चलो जीते हैं' देखेंगे। 

Web Title: Bollywood celebrities wish Prime minister Narendra modi on his birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे