अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कीं सोनम कपूर, इस वजह से कह दिया- मूर्ख हैं वो

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 10, 2018 13:11 IST2018-03-10T12:12:34+5:302018-03-10T13:11:03+5:30

सोनम कपूर का यह ट्वीट सोशस मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bollywood actress Sonam Kapoor calls US President Donald Trump an imbecile, here is the reason | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कीं सोनम कपूर, इस वजह से कह दिया- मूर्ख हैं वो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कीं सोनम कपूर, इस वजह से कह दिया- मूर्ख हैं वो

मुंबई, 10 मार्च; बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा ही अपने बेबाकपन और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सोनम कपूर ने इस बार किसी और पर नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। सोनम कपूर डोनाल्ड ट्रंप से काफी नाराज हैं। सोनम ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कर लिखा, डोनाल्ड को भारत से सीख लेनी चाहिए। 

सोनम कपूर ने डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए ट्वीट किया,  'भारत में शिकार अवैध है, ये एक ऐसी चीज है जो दुनिया हमसे सीख सकती है, ट्रंप मूर्ख हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर सोनम ने ऐसा क्यों कहा...



असल में सोनम कपूर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से गुस्सा हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने शिकार में मारे गए हाथियों के बॉडी पार्ट को अमेरिका में आयात करने की इजाजत दे दी है। ट्रंप के इस फैसले पर वन्य जीव समूहों और कई गैर सरकारी संगठनों ने भी गंभीर चिंता जताई है। ट्रंप सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की जा रही है। हालांकि इस नियम पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रोक लगा दी थी। 

यह भी पढ़ें- इरफान खान की बीमारी पर पत्नी सुपता ने तोड़ी चुप्पी, जो कहा वो जानकर आपकी भी चिंता बढ़ जाएगी

 गौरतलब है कि अमेरिका के नेशनल राइफल एसोसिएशन फाउंडेशन का कहना है कि अफ्रीकी देशों में लोग शिकार करने के लिए सरकारों को भारी टैक्स देते हैं। वहां की सरकार टैक्स में मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल हाथियों की उचित देखभाल में लगाते हैं। वहीं अमेरिका में यह नियम है कि अगर  शिकार की वजह से किसी जानवर की कोई खास नस्ल के संरक्षण में सकारात्मक बदलाव होता है तो उसके अंगों को आयात किया जा सकता है। 

English summary :
Bollywood actress Sonam Kapoor is always known for her brilliance, outspoken and bold style. This time she made such statement, after which her tweet got viral on social media. Sonam Kapoor has targeted American President Donald Trump this time. Sonam Kapoor is very angry with Donald Trump.


Web Title: Bollywood actress Sonam Kapoor calls US President Donald Trump an imbecile, here is the reason

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे