Coronavirus से बचने के लिए लोगों को गौमूत्र पीता देख इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को हुई हैरानी, कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: March 15, 2020 03:16 PM2020-03-15T15:16:10+5:302020-03-15T15:16:10+5:30

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के तरीके अपना रहे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा ने गौमूत्र पीने के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था।

bollywood actress richa chadda shock after see people attend coronavirus gomutra party | Coronavirus से बचने के लिए लोगों को गौमूत्र पीता देख इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को हुई हैरानी, कही ये बड़ी बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक तस्वीर शेयर कर कहा था कि वह देखना चाहती हैं कि आखिर इस पार्टी में किस तरह के लोग शामिल होते हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने या ठीक होने के एक उपाय के तौर पर ‘गोमूत्र’ पीने के लिए लोग ‘गोमूत्र पार्टी’ में कतार में खड़े होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 107 हो गई। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। हाल ही में सऊदी अरब से लौटे कर्नाटक के कलबुर्गी निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। इसके अलावा दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसने शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के तरीके अपना रहे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा ने गौमूत्र पीने के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक तस्वीर शेयर कर कहा था कि वह देखना चाहती हैं कि आखिर इस पार्टी में किस तरह के लोग शामिल होते हैं। इसके बाद कई लोगों ने ऋचा को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देखकर ऋचा ने कहा, 'नहीं-नहीं ऐसा नहीं हो सकता, क्या सच में, नहीं ऐसा नहीं हो सकता।'

कोरोना वायरस से बचने के लिए किया गया ‘गोमूत्र पार्टी’ का आयोजन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने या ठीक होने के एक उपाय के तौर पर ‘गोमूत्र’ पीने के लिए लोग शनिवार को ‘गोमूत्र पार्टी’ में कतार में खड़े होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रमुख होने का दावा करने वाले स्वामी चक्रपाणि ने कार्यक्रम में गोमूत्र पीने के बाद कहा कि कोरोना वायरस (ईश्वर का) एक अवतार है जो मांस खाने वालों को दंडित करने के लिए अवतरित हुआ है। 

महासभा ने  अपने परिसर में इस पार्टी का आयोजन किया था। चक्रपाणि ने मांस खाने वालों की ओर से इस वायरस से माफी मांगते हुए संकल्प लिया कि भारतीय फिर कभी मांस नहीं खाएंगे। उन्होंने दावा किया, ‘‘लोगों द्वारा पशुओं का वध करने और उन्हें खाने के चलते कोराना वायरस आया है। जब आप किसी पशु का वध करते हैं तब यह एक तरह की ऊर्जा पैदा करता है जो उस स्थान पर तबाही का कारण बनती है। यही कारण है कि यह (वायरस) पूरी दुनिया में फैल रहा है।’’

Web Title: bollywood actress richa chadda shock after see people attend coronavirus gomutra party

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे