ऋषि कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दामिनी' में काम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्री हुईं इमोशनल, कही दिल छू लेने वाली बात
By अमित कुमार | Updated: May 3, 2020 11:30 IST2020-05-03T11:30:55+5:302020-05-03T11:30:55+5:30
ऋषि कपूर की मौत के दो दिन बाद भी लोगों को अपने इस प्यारे अभिनेता के जाने का यकीन नहीं हो रहा। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सब लगातार ऋषि कपूर को मिस कर रहे हैं।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। ऋषि कपूर के साथ काम करने वाले उनके कई को-स्टार को तो अभी तक इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऋषि कपूर एक शानदार अभनेता के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी थे। दो साल तक इलाज के दौरान उनके भीतर जिंदादिली कायम रही और वह लगातार खुश रहे।
ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'विजय', 'साधना', 'दामिनि', 'बड़े घर की बेटी' और 'घराना' में काम करने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ने अब उनके निधन पर अपनी बात रखी है। मीनाक्षी ने इरफान खान और ऋषि कपूर को याद कर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मीनाक्षी कहती हैं, 'ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन से मैं काफी दुखी हूं। हमने बॉलीवुड के 2 महान एक्टर्स को खो दिया है।'
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 'इन दोनों का जाने से इनके परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा नुकसान हुआ है। दो ऐसे कलाकार जिनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने ऋषि कपूर के साथ 5 फिल्मों में काम किया है, खासतौर पर दामिनी जो कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। वह शानदार इंसान थे। मैं आपको हमेशा याद करूंगी ऋषि जी।'
— Meenaakshi Sheshadri (@MinaxhiSeshadri) April 30, 2020
बता दें कि राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म दामिनी अपने बेहतरीन डायलॉग और कोर्टरूम ड्रामा के कारण ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री के साथ सनी देओल भी नजर आए थे। फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिले थे।