रवि किशन के बाद पालघर की घटना पर फूटा कंगना रनौत का गुस्‍सा, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Updated: April 20, 2020 20:58 IST2020-04-20T20:58:17+5:302020-04-20T20:58:17+5:30

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत, रवि किशन के साथ-साथ अनुपम खेर और जीशान आयूब भी लगातार इस घटना को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं।

bollywood actress Kangana Ranaut anger erupted over Palghar incident | रवि किशन के बाद पालघर की घटना पर फूटा कंगना रनौत का गुस्‍सा, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

(फाइल फोटो)

Highlightsकंगना रनौत की टीम ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपने इस पोस्‍ट के साथ कंगना की टीम ने #JusticeForSadhu हैशटैग भी शेयर किया है।

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले दिनों तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर करते हुए इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, 'पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना द‍िल दहला देने वाली है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे देश को बनाने में साधुओं के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। कंगना रनौत इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करती है जिसमें पालघर में साधुओं की हत्‍या हुई। बुजुर्गों पर हाथ उठाने का सहास सिर्फ कमजोर लोग ही करते हैं। अपने इस पोस्‍ट के साथ कंगना की टीम ने #JusticeForSadhu हैशटैग भी शेयर किया है। इससे पहले एक्टर रवि किशन भी इस मामले पर अपनी बात रख चुके हैं। 

रवि किशन ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘पूरा जीवन सनातन धर्म वाले साधु मार दिए गए। पुलिस मूक दर्शक बनी रही क्यों ?’रवि किशन के साथ-साथ अनुपम खेर और जीशान आयूब भी लगातार इस घटना को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में खिलाफ त्वरित अदालती कार्यवाही और दोषियों को सजा सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ''यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

Web Title: bollywood actress Kangana Ranaut anger erupted over Palghar incident

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे