लॉकडाउन में गरीब और मजबूर लोगों के प्रति सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली, रोज 45 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

By अमित कुमार | Published: April 12, 2020 02:08 PM2020-04-12T14:08:42+5:302020-04-12T14:08:42+5:30

देश में कोरोना वायरस के कारण गरीब और मजबूर लोगों की हालत कराब होती जा रही है। ऐसे में उनकी स्थिति को सुधारने के लिए सरकार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

bollywood actor Sonu Sood is now feeding 45000 Mumbaikars daily due to coronavirus | लॉकडाउन में गरीब और मजबूर लोगों के प्रति सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली, रोज 45 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकोरोना की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और उनके पास खाने के लिए खाना तक नहीं है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अब इस तरह की परेशानी झेल रहे लोगों की मदद करने की सोची है। 

कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन है। ऐसी स्थिति में खई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए इस स्थिति में समय काटना सबसे कठिन मालूम पड़ता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अब इस तरह की परेशानी झेल रहे लोगों की मदद करने की सोची है। 

सोनू अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके तहत मुंबई में 45 हजार लोगों को हर रोज खाना मुहैया कराया जा रहा है। इस स्कीम का नाम शक्ति आनंदनम है। एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि कोरोना जैसी विकट स्थिति से निकलने के लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा। कोरोना की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और उनके पास खाने के लिए खाना तक नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा कि लोगों की मदद के लिए हमने शक्ति आनंदनम को चलाया है। इसमें हमारी कोशिश अधिक से अधिक लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने की होगी। इससे पहले सोनू ने अपने होटल में नर्सेस और डॉक्टरों को आकर रहने की सलाह दी थी। सोनू ने कहा था कि मुंबई के जुहू में कई अस्पताल हैं। ऐसे में उन अस्पतालों में काम करने वाले स्टाफ उनके होटल में आकर ठहर सकते हैं।

भारत में कोरोना वायरस का हाल

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या रविवार को 273 हो गई और कोविड-19 मरीजों की संख्या 8,356 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 7,367 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 715 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम से करीब 34 और लोगों की मौत हुई। 

Web Title: bollywood actor Sonu Sood is now feeding 45000 Mumbaikars daily due to coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे