पत्नी की जासूसी के आरोप पर बौखलाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- हैरान हूं, मीडिया के इल्जाम से  

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 10, 2018 16:22 IST2018-03-10T16:22:03+5:302018-03-10T16:22:03+5:30

मुंबई पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वकील को समन जारी किया है।

Bollywood actor Nawazuddin siddiqui tweets of feeling disgust over allegation by median on spying his wife | पत्नी की जासूसी के आरोप पर बौखलाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- हैरान हूं, मीडिया के इल्जाम से  

पत्नी की जासूसी के आरोप पर बौखलाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- हैरान हूं, मीडिया के इल्जाम से  

Highlightsमुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए नवाजुद्दीन को बुलाया थाने। पुलिस ने कॉल डिटेल्स गिरोह का किया पर्दाफाश।नवाज ने ट्वीट कर पूरे मामले में सफाई दी।

मुंबई, 10 मार्च; बॉलीवुज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी पत्नी अंजलि सिद्दीकी की जासूसी कराने के आरोप लगे हैं। यह भी खबर है कि नवाज ने गैरकानूनी तरीके से पत्नी अंजलि सिद्दीकी के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई थी। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है, जिसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सफाई देते हुए एक ट्वीट किया है। 

मीडिया लगा रही बेवजह इल्जाम

उन्होंने ट्वीट करके पूरे मामले में सफाई देने की कोशिश की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कल शाम, मैं बेटी के स्कूल प्रोजेक्ट बनवाने में हेल्प कर रहा था। बेटी का प्रोजेक्ट हाइड्रोइलक्ट्रिक पॉवर जनरेटर का था। आज सुबह( 10 मार्च) को प्रोजेक्ट एग्जिबिशन के लिए बेटी को लेकर स्कूल भी गया था। मैं इस बात से हैरान हूं कि  मीडिया मुझे लेकर कुछ बेवजह के सवाल उठाकर इल्जाम लगा रही है।'


ऐसे हुआ मामले का खुलासा

असल में मुंबई पुलिस ने लोगों के फोन कॉल रिकॉर्ड निकालने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 11 मेंबर को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। गिरोह से पूछताछ के दौरान मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी की फोन डिटेल्स निकलवाई थी। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी थाने नहीं गए हैं। 


पुलिस ने जारी किया समन 

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR)घोटाला मामले में जांच के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी और एक वकील को समन जारी किया है। हालांकि  नवाजुद्दीन  के वकील या पत्नी के तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Web Title: Bollywood actor Nawazuddin siddiqui tweets of feeling disgust over allegation by median on spying his wife

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे