कोरोना वायरस से बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनाया ये तरीका, 'भूल भुलैया 2' के सेट से वीडियो आया सामने

By अमित कुमार | Published: March 13, 2020 02:16 PM2020-03-13T14:16:50+5:302020-03-13T14:16:50+5:30

इस वीडियो को शेयर करते हुए भी कार्तिक सभी को इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही वह सभी से हैंड वाश करने की बात भी कह रहे हैं।

bollywood actor Kartik Aaryan Arrives All Masked-Up Amid Coronavirus Scare watch video | कोरोना वायरस से बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनाया ये तरीका, 'भूल भुलैया 2' के सेट से वीडियो आया सामने

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकुछ दिन पहले जाह्नवी कपूर के साथ कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर काफी सुर्खियों में रही थी।भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 75 है। इनमें कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट से कार्तिक अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। कार्तिक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाकर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं कार्तिक के साथ टीम के बाकी लोग भी कोरोना की डर से काफी सर्तक दिखाई दे रहे हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए भी कार्तिक सभी को इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही वह सभी से हैंड वाश करने की बात भी कह रहे हैं। कुछ दिन पहले जाह्नवी कपूर के साथ कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों ही कलाकार इस तस्वीर में अपने चेहरे को ढकते हुए लोगों से कोरोना से बचने की अपील कर रहे थे। 

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 75 है। इनमें कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कर्नाटक के कलबुर्गी का रहने वाला यह व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बृहस्पतिवार को बताया था कि जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के छह मामले

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में पांच, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। 

केरल में 17 मामले सामने आए 

केरल में 17 मामले सामने आए हैं। इनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि देश में 75 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें इटली के 16 पर्यटक जबकि कनाडा का एक नागरिक हैं। 

Web Title: bollywood actor Kartik Aaryan Arrives All Masked-Up Amid Coronavirus Scare watch video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे