इरफान खान को हुई गंभीर बीमारी, कहा-मेरे लिए दुआ करें

By स्वाति सिंह | Updated: March 5, 2018 23:13 IST2018-03-05T23:13:38+5:302018-03-05T23:13:38+5:30

पिछले महीने अभिनेता इरफान को पीलिया हो गया था जिसके कारण उनके काम में कई बाधा आई थी।

Bollywood actor Irrfan Khan suffering from rare disease says will always fight for my choice | इरफान खान को हुई गंभीर बीमारी, कहा-मेरे लिए दुआ करें

इरफान खान को हुई गंभीर बीमारी, कहा-मेरे लिए दुआ करें

मुंबई, 5 मार्च: 51 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने सोमवार को ट्वीट के जरिए खुद को एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की सूचना दी है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया 'दोस्तों, कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि लगता है जिंदगी ने आपको हिला दिया है। बीते 15 दिनों में मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी रही है। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज में मुझे दुर्लभ बीमारी का पता चल जाएगा। मैंने कभी हार नहीं मानी है। हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता आया हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। में बेहतर तरीका निकालूंगा तब तक आप खुद से कुछ अंदाजा मत लगाइएगा क्योंकि खुद अपनी कहानी शेयर करूंगा। बस मेरे लिए दुआ करते रहिए।  



पिछले महीने अभिनेता इरफान को पीलिया हो गया था जिसके कारण उनके काम में कई बाधा आई थी। तब इरफान के पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा था, 'डाक्टर ने इरफान खान को आराम करने की सलाह दी है। उनकी इस बीमारी की वजह से दूसरी फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई थी। इस बात की जानकारी विशाल भारद्वाज ने ट्वीट के जरिए दी थी।



 

बता दें कि अभिनेता इरफ़ान कई दिनों से काम नहीं कर पा रहे हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में भी नजर नहीं आए थे। इरफान और दीपिका पादुकोण, विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं उनकी फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी।

Web Title: Bollywood actor Irrfan Khan suffering from rare disease says will always fight for my choice

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे