इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, इलाज के लिए जाएंगे लंदन

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 16, 2018 19:07 IST2018-03-16T16:11:22+5:302018-03-16T19:07:50+5:30

इरफान खान ने कुछ दिनों पहले भी एक ट्वीट करके फैंस से दुआ करने के लिए कहा था।

bollywood actor irrfan khan reveals diagnosed with Neuroendocrine Tumor going London for treatment | इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, इलाज के लिए जाएंगे लंदन

इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, इलाज के लिए जाएंगे लंदन

मुंबई, 16 मार्च;  बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी सूचना खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है। इरफान खान ने बताया कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह थी कि उनको  ब्रेन कैंसर है। 

इरफान खान ने ट्वीट कर लिखा, हर वक्त जरूरी नहीं है कि जिंदगी से हमको वही मिले जो हम चाहते हैं, या उम्मीद करते हैं। असंभावित चीजों से हम आगे बढ़ते हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही गुजरे हैं। मुझे अब पता चला कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है।

यह पढ़ें- न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) से पीड़ित हैं इरफान खान, जानिए क्या है ये घातक बीमारी

इरफान ने आगे लिखा, 'मुझे पहले से लग रहा था कि मुझे न्‍यूरो इनडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। लेकिन इसको स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन आप सब के प्‍यार और दुआओं से मुझे हिम्मत मिली है। मैं इलाज के सिलसिले में अभी देश से बाहर हूं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं मांगते रहें।'

उन्होंने आगे लिखा,  जैसा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं लेकिन 'न्‍यूरो' का मतलब हमेशा मस्तिष्‍क नहीं होता और गूगल कर आप आसानी से इसे जान सकते हैं। जो लोग मुझे फिर से सुनना चाहते हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं कुछ नई कहानियों के साथ आपके पास लौटुंगा। 

 


 इरफान खान ने कुछ दिनों पहले भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इसके बाद से उनके लिए जहां दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया, वहीं उनकी बीमारी को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने लगे थे।  फैंस सहित पूरे बॉलीवुड को सदमे में इरफान के लिए दुआएं कर रहे थे। न्यूरोएंडोक्राइन एक ऐसी बीमारी है, जिसमें न्यूरोएंडोक्राइन सेल्स ट्यूमर में बदल जाते हैं।

इरफान की बीमारी को लेकर कुछ दिनों पहले पत्नी सुतापा सिकदर ने भी पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ''मेरा बेस्ट फ्रेंड, मेरा लाइफ पार्टनर एक  'योद्धा' है, वह लाइफ की हर परेशानी को बेहद ही  
जबरदस्त अंदाज और सुंदरता के साथ डील करता है। मैं  मैसेज का जवाब नहीं देने और कॉल्स नहीं ले पाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। लेकिन मैं आप सभी की दुनिया भर से आ रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा ऋणी हूं। '

Web Title: bollywood actor irrfan khan reveals diagnosed with Neuroendocrine Tumor going London for treatment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे