इरफान खान के ट्यूमर के बारे में डॉक्टर ने कहा- बीमारी रेयर है लेकिन...

By पल्लवी कुमारी | Published: March 17, 2018 10:09 AM2018-03-17T10:09:17+5:302018-03-17T10:12:04+5:30

एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन भी इसी बीमारी न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से हुआ था।

bollywood actor irrfan khan diagnosed with Neuroendocrine Tumor Doctor says tumour can be removed surgically | इरफान खान के ट्यूमर के बारे में डॉक्टर ने कहा- बीमारी रेयर है लेकिन...

इरफान खान के ट्यूमर के बारे में डॉक्टर ने कहा- बीमारी रेयर है लेकिन...

मुंबई, 17 मार्च;  बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से दिनों  जूझ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद इरफान खान ने ट्वीट करके दी है। इरफान खान ने बताया कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह थी कि उनको  ब्रेन कैंसर है। इरफान खान की इस बीमारी के पता चलने के बाद अब सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या इरफान इस बीमारी से उभर पाएंगे। सोशल मीडिया पर 6 से 9 महीने को लेकर एक अफवाह भी उड़ी थी कि इरफान के पास सिर्फ अब इतना ही वक्त है। लेकिन आइए जानते हैं इसपर डॉक्टर का क्या कहना है...

गंगाराम अस्पताल के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के चेयरमैन डॉ. सौमित्र रावत ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि इस बीमारी के नाम में न्यूरो शब्द होने के बाद भी इसका  मस्तिष्क से कोई खासा कनेक्शन नहीं है। न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर ज्यादातर अग्नाशय, फेफड़े , छोटी आंत, बड़ी आंत व पेट के अन्य हिस्सों में होता है। यह दुर्लभ बीमारियों की श्रेणियों में आता है लेकिन इसका इलाज संभव है।

डॉ. सौमित्र रावत ने कहा कि  अगर शुरुआती चरण में बीमारी का पता चल जाए तो सर्जरी कर ट्यूमर निकाल दिया जाता है। एडवांस स्टेज में कीमो व रेडियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन इस बीमारी के कारण ही हुआ था। उनके पैंक्रियाज में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था।



इरफान खान ने 16 मार्च को ट्वीट कर लिखा, हर वक्त जरूरी नहीं है कि जिंदगी से हमको वही मिले जो हम चाहते हैं, या उम्मीद करते हैं। असंभावित चीजों से हम आगे बढ़ते हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही गुजरे हैं। मुझे अब पता चला कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। 'मुझे पहले से लग रहा था कि मुझे न्‍यूरो इनडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। लेकिन इसको स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन आप सब के प्‍यार और दुआओं से मुझे हिम्मत मिली है। मैं इलाज के सिलसिले में अभी देश से बाहर हूं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं मांगते रहें।'

Web Title: bollywood actor irrfan khan diagnosed with Neuroendocrine Tumor Doctor says tumour can be removed surgically

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे