अनुपम खेर ने वीडियो कॉल पर जॉनी लीवर से की मजेदार बातें, शेयर कर लिखा- आप भी सुनिये आत्मा प्रसन्न हो जाएगी

By अमित कुमार | Updated: April 1, 2020 19:07 IST2020-04-01T19:00:02+5:302020-04-01T19:07:59+5:30

लॉकडाउन के बीच अनुपम खेर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं। बुधवार को अनुपम खेर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

bollywood actor anupam Kher Video Calls Johnny Lever During Quarantine viral | अनुपम खेर ने वीडियो कॉल पर जॉनी लीवर से की मजेदार बातें, शेयर कर लिखा- आप भी सुनिये आत्मा प्रसन्न हो जाएगी

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights दोनों ही कलाकारों ने दीवाना-मस्ताना, दुल्हन हम ले जाएंगे, दिल, आशिक, हम आपके दिल में रहते हैं और कुछ-कुछ होता है जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन दोनों को साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस आज भी बेताब रहते हैं।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और जॉनी लीवर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ही कलाकार अपनी कॉमिक टाइमिंग से लगातार लोगों का दिल जीतते रहे हैं। दोनों ही कलाकारों ने दीवाना-मस्ताना, दुल्हन हम ले जाएंगे, दिल, आशिक, हम आपके दिल में रहते हैं और कुछ-कुछ होता है जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन दोनों को साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस आज भी बेताब रहते हैं। 

लॉकडाउन के बीच अनुपम खेर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं। बुधवार को अनुपम खेर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसमें वह जॉनी लीवर से वीडियो कॉल पर बात करते दिखाई पड़ रहे हैं। अनुपम ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'शरीर, दिल, आत्मा प्रसन्न हो गई। आपकी भी हो जायेगी। सुनिये तो सही।'

'आप औरों को खुश कीजिए, आप खुश रहेंगे'

अनुपम ने फोन पर बात करते हुए कहा, 'जॉनी मेरे भाई कैसे हो' इस पर जॉनी बोले- 'क्या है रे बापू.. कैसे हैं आप?' अनुपम ने आगे कहा, 'मैं बहुत अच्छा हूं, आपने मैसेज भेजा ना मुझे अभी कि आपको मेरा वीडियो अच्छा लगा। तो मेरा दिल किया कि आपसे सामने बात करूं ऐसे मजा आएगा। क्या करते हो खुश रखने के लिए अपने आप को?' तो जवाब में जॉनी बोले- 'आप औरों को खुश कीजिए, आप खुश रहेंगे।'

अनुपम ने बनाया खुशहाल लोगों से वीडियो चैट करने का का मन

अनुपम आगे कहते हैं, 'ये बात भी सही है। वाह वाह। आपकी हस्ती तो ऐसी है, आपकी पर्सनालिटी तो ऐसी है जॉनी, कि आप हमेशा ही मुझे खुश नजर आए। मैं आपको कुछ 30-35 साल से जानता हूं, जितना बड़ा मेरा करियर है। हमने बहुत सारी फिल्में साथ में की हैं। तो मैंने डिसाइड किया है कि मैं उन लोगों को ढूंढूंगा और उनसे वीडियो चैट करूंगा जिनको देख के मुझे खुशी होती है, अंदर से एक मजा आता है। मैंने आपको बताया भी नहीं कि मैं आपको फोन करूं या नहीं करूं, मैंने फोन डायल कर दिया और आपने उठा लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा।' बदले में जॉनी कहते हैं, 'अरे सर हम आपके फैन हैं, क्या बात कर रहे हैं आप।'

देश के मौजूदा हालात पर पूछा सवाल

इसके बाद अनुपम ने देश के मौजूदा हालात पर सवाल करते हुए पूछा, 'बहुत सारे लोग हैं जिनके हालात उतने अच्छे नहीं हैं और वे क्या करें जीवन में अपने आपको ठीक रखने के लिए। क्या लगता है आपको? तो जवाब देते हुए जॉनी बोले- 'उनको जो है थोड़ा सच्चाई का पता चले ना तो ऑटोमैटिक इंसान खुश हो जाता है। कुछ लोग अपनी हालत खुद ही खराब कर लेते हैं, सच्चाई से परे हो जाते हैं और जगह से हट जाते हैं, सुर लगता नहीं उनका, तो काम गलत होता रहता है। है कि नहीं, सिम्पल सी बात है।'

Web Title: bollywood actor anupam Kher Video Calls Johnny Lever During Quarantine viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे