ट्रांसजेंडरों के लिए अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादिली, किया कुछ ऐसा कि आपको भी होगा गर्व

By अमित कुमार | Published: March 2, 2020 01:59 PM2020-03-02T13:59:57+5:302020-03-02T13:59:57+5:30

सोमवार को जहां एक तरफ अक्षय अपनी फिल्म 'सूर्य़वंशी' के ट्रेलर के कारण चर्चा में थे तो वहीं उनका एक और काम ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया।

bollywood actor Akshay Kumar donates Rs 1.5 crore to build home for transgenders | ट्रांसजेंडरों के लिए अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादिली, किया कुछ ऐसा कि आपको भी होगा गर्व

ट्रांसजेंडरों के साथ एक्टर अक्षय कुमार। (फोटो सोर्स- फेसबुक)

Highlights अक्षय कुमार के इस कदम के लिए लॉरेंस ने फेसबुक पर उनका शुक्रिया अदा किया। अक्षय कुमार और ‘लक्ष्मी बॉम्ब’के निर्देशक राघव लॉरेंस ने ट्रांसजेंडरों के घर निर्माण के लिए एक अच्छी पहल की है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी दरियादिली की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सोमवार को जहां एक तरफ अक्षय अपनी फिल्म 'सूर्य़वंशी' के ट्रेलर के कारण चर्चा में थे तो वहीं उनका एक और काम ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया। अक्षय कुमार और ‘लक्ष्मी बॉम्ब’के निर्देशक राघव लॉरेंस ने ट्रांसजेंडरों के घर निर्माण के लिए एक अच्छी पहल की है। अक्षय कुमार ने इस काम के लिए ट्रांसजेंडरों को डेढ़ करोड़ रुपये का दान किया है। अक्षय कुमार के इस कदम के लिए लॉरेंस ने फेसबुक पर उनका शुक्रिया अदा किया। 

लॉरेंस ने कहा, ‘‘हमारे ट्रस्ट के 15 साल पूरे होने वाले हैं। हम लोग इसके 15वें साल को ट्रांसजेंडरों के लिए घर उपलब्ध करवाने की इस नयी परियोजना से शुरू करना चाहते थे। हमारे ट्रस्ट ने जमीन मुहैया करा दी है और हम लोग अब घर बनाने के लिए रकम जुटाने को लेकर आशान्वित हैं। इसलिए ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग के दौरान जब मैं अक्षय सर से अपनी ट्रस्ट की परियोजना और ट्रांसजेंडरों के लिए आसरे की बात कर रहा था तो ऐसा सुनकर उन्होंने फौरन मुझसे पूछे बिना ही ट्रांसजेंडरों के घर के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दान में दे दिया।’’ 

निर्देशक ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ईश्वर के रूप में मेरी मदद की इसलिए अब अक्षय कुमार सर हमारे लिए ईश्वर के समान हैं। इस परियोजना के वास्ते अपना इतना बड़ा योगदान देने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमारे ट्रस्ट का अगला कदम ट्रांसजेंडरों का उत्थान और भारत भर में उनके लिए घर मुहैया कराना है। सभी ट्रांसजेंडरों की ओर से मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।’’ 

‘लक्ष्मी बम’ 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी ‘कांचना’ की रीमेक है। केप ऑफ गुड होप्स, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, तुषार कपूर और शबीना खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं। 

Web Title: bollywood actor Akshay Kumar donates Rs 1.5 crore to build home for transgenders

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे