बॉबी देओल ने चार महीने तक नहीं खाई एक भी मिठाई, 'एनिमल' में खास लुक के लिए की जमकर मेहनत, निर्देशक भी देखकर रह गए दंग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 25, 2023 02:01 PM2023-11-25T14:01:15+5:302023-11-25T14:03:02+5:30

बॉबी के निजी प्रशिक्षक प्रज्वल शेट्टी ने इस बारे में खुलासा किया है कि बॉबी ने ऐसी फिजिक हासिल करने के लिए न सिर्फ हाड़-तोड़ मेहनत की बल्कि खाने के मामले में भी कड़ा परहेज किया।

Bobby Deol did not eat a single sweet for Animal four months worked hard | बॉबी देओल ने चार महीने तक नहीं खाई एक भी मिठाई, 'एनिमल' में खास लुक के लिए की जमकर मेहनत, निर्देशक भी देखकर रह गए दंग

'एनिमल' में खास लुक के लिए बॉबी देओल ने की जमकर मेहनत

Highlights'एनिमल' में खास लुक के लिए की जमकर मेहनतबॉबी देओल ने चार महीने तक नहीं खाई एक भी मिठाईबॉबी अपने आहार और दिनचर्या को लेकर बहुत मेहनती थे

नई दिल्ली: अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। जहां एनिमल ट्रेलर में रणबीर कपूर ने अपने अंदाज और तराशी हुई बॉडी के लिए सुर्खियां बटोरी हैं, वहीं उनके सह-कलाकार बॉबी देओल के लुक को भी सोशल मीडिया पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। बॉबी देओल ने इस फिल्म के लिए गजब की बॉडी बनाई है। 

अब बॉबी के निजी प्रशिक्षक प्रज्वल शेट्टी ने इस बारे में खुलासा किया है कि बॉबी ने ऐसी फिजिक हासिल करने के लिए न सिर्फ हाड़-तोड़ मेहनत की बल्कि खाने के मामले में भी कड़ा परहेज किया। दरअसल  'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा चाहते थे कि बॉबी रणबीर से अधिक चौड़े दिखें क्योंकि उन्हें रणबीर कपूर के विरोधी की भूमिका निभाई है।

बता दें कि प्रज्वल  2017 के बाद से ही बॉबी को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी साल बॉबी देओल की सलमान के साथ  रेस 3 आई थी। प्रज्वल ने साझा किया है कि बॉबी ने इस लुक को हासिल करने के लिए मिठाई छोड़ दी और चार महीने तक कड़ी मेहनत की। इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रज्वल ने बताया कि बॉबी अपने आहार और दिनचर्या को लेकर बहुत मेहनती थे।

बॉबी के निजी प्रशिक्षक प्रज्वल शेट्टी ने बताया कि संदीप चाहते थे कि बॉबी 'रणबीर से ज्यादा चौड़े दिखें। उन्होंने प्रज्वल को पहले ही बताया था कि इस फिल्म में बॉबी को रणबीर से ज्यादा मजबूत दिखना चाहिए।  बॉबी के शरीर को अधिक हट्टा-कट्टा दिखना था। इसके लिए प्रज्वल ने खास प्रयास किए। प्रज्वल ने बताया कि प्रशिक्षण इतना कड़ा थी कि बॉबी के शरीर में वसा का प्रतिशत घटकर 12 हो गया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान उनका वजन 85 से 90 के बीच घटता-बढ़ता रहा।

प्रज्वल शेट्टी ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद बॉबी ने जो शारीरिक बदलाव हासिल किए उससे संदीप काफी आश्चर्यचकित थे। संदीप रेड्डी वांगा ने प्रज्वल शेट्टी से कहा कि यह बिल्कुल वैसा ही है जिसकी मैंने कल्पना की थी। प्रज्वल ने निर्देशक संदीप को बताया कि  बॉबी खाने के शौकीन नहीं हैं लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मिठाइयां छोड़नी पड़ीं। उन्होंने चार महीने तक मिठाइयां नहीं खाईं। प्रज्वल ने कहा कि बॉबी सर को जो प्रशंसा मिल रही है, उससे बहुत खुशी मिली है।

Web Title: Bobby Deol did not eat a single sweet for Animal four months worked hard

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे