बीजेपी नेता ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने की अपील की, कहा- एक्ट्रेस ने किया था ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन
By भाषा | Updated: January 8, 2020 16:14 IST2020-01-08T16:14:56+5:302020-01-08T16:14:56+5:30
बिधूड़ी ने कहा कि देश के खिलाफ खड़ा होने वाले लोगों के साथ दिखने की बजाय बॉलीवुड सितारों से फिल्मों के जरिए देश में युवाओं को सकारात्मक संदेश देने की अपेक्षा होती है।

बीजेपी नेता ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने की अपील की, कहा- एक्ट्रेस ने किया था ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन
दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने के कारण लोगों से अदाकारा दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने के लिए कहा है।
एक दिन पहले ही अदाकारा नकाबपोश गुंडों के हमले के शिकार हुए छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) गयी थीं। बिधूड़ी ने कहा कि देश के खिलाफ खड़ा होने वाले लोगों के साथ दिखने की बजाय बॉलीवुड सितारों से फिल्मों के जरिए देश में युवाओं को सकारात्मक संदेश देने की अपेक्षा होती है।
पादुकोण मंगलवार को जेएनयू गयीं थीं और उन्होंने नकाबपोश गुंडों के हमले में घायल छात्र-छात्राओं से मुलाकात की थी।