मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व रीवा के मौजूदा भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मुंबई में फंसे रीवा-सतना के लोगों की घर वापसी में मदद करने की गुहार लगाई है। उनके इस ट्वीट से राजनीति जमकर गरमाई है।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक को शायद अपनी सरकार पर भरोसा नहीं था, इसलिए उन्होंने फिल्म अभिनेता से मदद मांगी है।
सोनू ने मांगी सूची
भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ल के ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने उनसे मुंबई में फंसे रीवा-सतना के श्रमिकों की सूची व मोबाइल नंबर देने का आग्रह किया। उन्होंने हर संभव मदद की बात कही।
जानें पूरा मामला
बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से श्रमिकों को लाने के लिए मदद मांगी थी। विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट में लिखा था- ''सोनू सूद जी ये रीवा/सतना मप्र निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हुए हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं। कृपया इनको लाने में हमारी मदद करें।''
विधायक राजेंद्र शुक्ला के इसी ट्वीट पर अलका लाम्बा ने लिखा, ''आंखों पर यकीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा, मध्य प्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है,CM और PM इन्हीं की पार्टी के हैं, महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद सोनू सूद से मांग रहे हैं, थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाओ, बेहतर होगा।''
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। फिल्म अभिनेता सोनू सूद पिछले कई दिनों से हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर उनको घर पहुंचवा चुके हैं।