Birthday Special: जया बच्चन जिन्होंने एक्टिंग के दम पर कमाया नाम, घर में इनकी चलती है अमिताभ से ज्यादा

By मेघना वर्मा | Updated: April 9, 2019 07:27 IST2019-04-09T07:27:26+5:302019-04-09T07:27:26+5:30

फिल्म दुनिया में अपनी एक्टिंग के दम पर नाम बनाने वाली जया भादुड़ी ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन से शादी कर जया भादुड़ी बच्चन बन गईं।

birthday special: know the life and filmy journey of jaya bacchan | Birthday Special: जया बच्चन जिन्होंने एक्टिंग के दम पर कमाया नाम, घर में इनकी चलती है अमिताभ से ज्यादा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (फाइल फोटो)

अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों के दिल जीतने वाली जया बच्चन एक ऐसी कलाकार हैं जिनका नाम सिनेमा के पन्नों पर सबसे ज्यादा हिट फिल्मों को दिया है। बॉलीवुड को गुड्डी, मिली, अभिमान और चुपके-चुपके जैसी कई हिट फिल्में देने वाली जया बच्चन आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की वाइफ, बेहतरीन कलाकार और पॉलिटिशन जया बच्चन का फिल्मी सफर बेहद खूबसूरत है। सिर्फ यही नहीं बच्चन परिवार की बागडोर आज भी जया बच्चन के हाथों में ही है। जया के बर्थडे पर आज बात उनके इसी फिल्मी सफर की। 

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। जया बच्चन का नाम पहले जया भादुड़ी था। एक बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी जया भादुड़ी ने अपनी पढ़ाई भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल से की है। जया पढ़ने में बहुत अच्छी थीं। ये अपने स्कूल की हेड गर्ल हुआ करती थीं। यहीं नहीं साल 1966 के रिपब्लिक डे पर इन्हें बेस्ट एनसीसी कैडेट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

जया के फिल्मी करियर की बात करें तो मात्र 15 साल की थीं, जब उनके पिता उन्हें फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गए। उस फिल्म में बतौर हीरोइन शर्मिला टैगोर काम कर रही थीं। ठीक उसी समय फिल्म डायरेक्टर सत्यजीत रे अपनी फिल्म के लिए 13-14 साल की लड़की को ढूंढ रहे थे, जो उनकी फिल्म का किरदार सही से निभा सके। शर्मिला टैगोर ने जया को सेट पर देखा और सत्यजीत रे को जया के बारे में बताया। बस फिर क्या जया को सत्यजीत की फिल्म महानगर में काम करने का मौका मिल गया।

बस इसी फिल्म के बाद जया बच्चन के सिर एक्टिंग का भूत चढ़ गया। घरवालों ने तय करके जया भादुड़ी को एक्टिंग सीखने के लिए फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) भेज दिया गया। जया भादुड़ी वहां भी अव्वल रहीं और गोल्डमेडलिस्ट बनीं। बस इसके बाद जया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

कॉलेज के बाद जया भादुड़ी को ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म 'गुड्डी' मिल गई। बस यहां से जया लोगों के दिल में घर कर गईं। इसके बाद एक के बाद एक उन्होंने कई हिट फिल्म दी। साल 1972 में फिल्म 'बंसी-बिरजू' में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ जया भादुड़ी पर्दे पर साथ नजर आईं। वहीं इसी के बाद दोनों ने जंजीर फिल्म में एक साथ काम किया। इसके बाद एक के बाद एक हिट फिल्में देती गईं। 

फिल्म दुनिया में अपनी एक्टिंग के दम पर नाम बनाने वाली जया भादुड़ी ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन से शादी कर जया भादुड़ी बच्चन बन गईं। साल 1981 में जया ने अपनी पहली संतान श्वेता बच्चन को जन्म दिया और साल 1976 में बेटे अभिषेक बच्चन का जन्म हुआ। अपने दमदार अभिनय के दम पर बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर के लिए नौ फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली जया बच्चन को भारत सरकार की तरफ से 'पद्म श्री' से भी सम्मानित किया गया है। साथ ही इन्हें फिल्म फेयर लाइफ टाइम अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। साल 2004 में जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा। 

घर में चलती है जया की

कॉफी विद करण के छठवें एपिसोड में श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने शिरकत की थी। उसी शो पर बेटी श्वेता ने बताया कि घर में आज भी सिर्फ और सिर्फ जया बच्चन की ही चलती हैं। पापा अमिताभ क्या भाई अभिषेक भी मां जया से बहुत डरे-डरे ही रहते हैं। श्वेता ने बताया कि घर में जया बच्चन के मर्जी के खिलाफ जाकर कोई निर्णय नहीं लिया जाता। 

पत्नी ऐश्वर्या नहीं बल्कि मां जया से डरते हैं अभिषेक

इसी चैट शो पर जब करण जौहर ने अभिषेक से पूछा कि वो किससे डरते हैं तो अभिषेक ने बताया कि वो अपनी मां से डरते हैं। हलांकि इस बात पर श्वेता ने कहा कि ये जूठ बोल रहे हैं। तो अभिषेक ने कहा कि सवाल मुझसे पूछे जा रहे हैं इसलिए जवाब मैं ही दूंगा। बात कुछ भी हो एक बात तो तय है कि जया बच्चन ने बच्चन परिवार की पूरी बागडोर अपने हाथों में ले रखी हैं। 

जया की हिट फिल्मों की बात करें तो उनमें एक लम्बी लिस्ट आती है। जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। इन फिल्मों में शोले, जंजीर, सिलसिला, अभिमान, गुड्डी, उपहार, एक नजर, शंहनशाह, मिली, कोरा कागज, चुपके-चुपके, बवर्ची, पिया का घर, शोर, अनामिका, जवानी-दीवानी, अन्नदाता, परिचय, जानी दुश्मन, ये वादा रहा, फिजा, कल हो ना हो, द्रोणा, कभी खुशी कभी गम और ये लिस्ट ऐसी ही लम्बी बढ़ती चली जाएगी। 

Web Title: birthday special: know the life and filmy journey of jaya bacchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे