Birthday Special : कभी बैंक में क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमोल पालेकर, गर्लफ्रेंड के कारण बने हीरो, 57 साल की उम्र में की थी शादी

By अमित कुमार | Published: November 24, 2020 09:26 AM2020-11-24T09:26:49+5:302020-11-24T09:28:18+5:30

अमोल पालेकर को अभिनय क्षेत्र में लाने का श्रेय सत्यदेव दुबे को जाता है। सत्यदेव दुबे ने उन्हें पहली बार एक नाटक में काम करने के लिए प्रेरित किया था।

Birthday Special bollywood actor Amol Palekar Birthday Here Know Facts About Actor Life | Birthday Special : कभी बैंक में क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमोल पालेकर, गर्लफ्रेंड के कारण बने हीरो, 57 साल की उम्र में की थी शादी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsबॉलीवुड में आने से पहले अमोल बैंक में काम करते थे। अमोल पालेकर ने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है। हिंदी फिल्मों में अमोल ने सन 1974 में बासु चटर्जी की फिल्म रजनीगंधा से डेब्यू किया था।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं।  गोलमाल के रामप्रसाद दशरथप्रसाद शर्मा के किरदार निभाने वाले अमोल पालेकर एक्टर बनने से पहले बैंक में काम करते थे। अमोल पालेकर की गोलमाल फिल्म देखने के बाद आज भी दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो जाते हैं। 24 नवंबर 1944 को जन्म लेने वाले अमोल पालेकर ने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है। 

बॉलीवुड में आने से पहले अमोल बैंक में काम करते थे। बैंक ऑफ इंडिया में वे क्लर्क के पद पर थे। इसके अलावा अमोल पालेकर सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। अमोल कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन एक दिन उन्हें एक मराठी नाटक में काम करने का मौका मिला। इस नाटक को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला, जिसके बाद अमोल ने एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू किया।

8 साल काम करने के बाद छोड़ी थी बैंक की नौकरी

बैंक ऑफ इंडिया में करीब आठ साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। अमोल का फिल्मी करियर बनाने में उनकी गर्लफ्रेंड का बहुत बड़ा हाथ रहा था। अमोल की गर्लफ्रेंड चित्रा थीं। चित्रा एक थियेटर आर्टिस्ट थीं और उनकी छोटी बहन की क्लासमेट थीं। धीरे-धीरे चित्रा और अमोल पालेकर एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए।

57 साल की उम्र में की थी दूसरी शादी

हिंदी फिल्मों में अमोल ने सन 1974 में बासु चटर्जी की फिल्म रजनीगंधा से डेब्यू किया था। अमोल ने चितचोर, घरौंदा, मेरी बीवी की शादी, बातों-बातों में, गोलमाल, नरम-गरम, श्रीमान-श्रीमती जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे ज्यादातर फिल्मों में मध्यवर्गीय समाज के नायक का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दिया करते थे। अमोल ने 57 साल की उम्र में पहली पत्‍नी चित्रा पालेकर को डाइवोर्स देकर संध्या गोखले से शादी की थी। 

Web Title: Birthday Special bollywood actor Amol Palekar Birthday Here Know Facts About Actor Life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे