बिग बॉस 13 का आगाज हाल ही में हुआ है। लेकिन बिग बॉस की ही एक्स कंसेस्टेंट पायल रोहतगी ने एक ऐसा बयान दिया है कि विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में पायल ने बिग बॉस में मौजूद कंटेस्टेंट्स के ऊपर कमेंट किया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने उनको जॉबलेस कहा था।पायल ने अमीषा पटेल के अलावा कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कंटेस्टेंट्स के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है।
पायल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करती हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर ट्वीट करती हैं। लेकिव अब बिग बॉस पर ट्वीट करके वह ट्रोल हो गई हैं।
लोगों ने पायल के ट्वीट पर जमकर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं लोगों का गुस्सा देखने को मिला है। लोगों ने खुद पायल को जॉबलेस कहा है।
पायल ने ट्वीट करके लिखा था कि राम रान जी एक्ट्रेस आमीषा पटेल, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, अब्बू मिलक सब जॉबलेस हैं। वह सभी बिग बॉस 13 में पैसों के लिए गए हैं। बाकी सभी फ्री में अपना फ्री में फेम कमाने आए हैं। मैं खुद भी जॉबलेस थी, जब बिग बॉस 2 में आई थी।
बस उनके इस ट्वीट पर लोग भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बीबी 2 में इसलिए आई थीं क्योंकि आप जॉबलेस थीं लेकिव अब आप कितनी फैक्टरी और कंपनियां चलाती हैं?
एक और यूजर ने भड़कते हुए लिखा है कि ओके तो आप बीबी 2 के बाद भी अभी जॉबलेस हैं। यह दुख की बात है कि 12 साल बाद भी पायल को काम नहीं मिल रहा है।