Bigg Boss 14: ग्रैंड प्रीमियर के दिन रिजेक्ट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स, जानें क्या होगा आगे?

By स्वाति सिंह | Updated: October 4, 2020 14:14 IST2020-10-04T14:14:47+5:302020-10-04T14:14:47+5:30

बिग बॉस 14 का आगाज शनिवार (3 अक्टूबर) से हो गया है। कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री भी हो चुकी है। शो के धमाकेदार प्रीमियर के दौरान जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली।

Bigg Boss 14: Rubina Dilaik, Nishant Singh Malkani, Sara Gurpal, Jaan Sanu - face rejection | Bigg Boss 14: ग्रैंड प्रीमियर के दिन रिजेक्ट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स, जानें क्या होगा आगे?

रिजेक्शन का फैसला स्पेशल ऑडियंस में शामिल हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला को लेना था।

Highlightsबिग बॉस 14 के फॉर्मेट में मेकर्स ने बदलाव किए हैं शनिवार को टेलीकास्ट हुए ग्रैंड प्रीमियर में चार कंटेस्टेंट्स को रिजेक्शन की मार झेलनी पड़ी।

मुंबई: बिग बॉस 14 का आगाज शनिवार (3 अक्टूबर) से हो गया है। कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री भी हो चुकी है। इस बार बिग बॉस 14 के फॉर्मेट में जो सबसे अलग है वो ये कि शो में प्रीमियर वाले ही दिन कंटेस्टेंट्स को रिजेक्शन झेलना पड़ा। शनिवार को टेलीकास्ट हुए ग्रैंड प्रीमियर में चार कंटेस्टेंट्स को रिजेक्शन की मार झेलनी पड़ी। अब इन सभी की शो में जर्नी कैसे आगे बढ़ेगी, इस सस्पेंस से रविवार के एपिसोड में पर्दा उठेगा। 

रुबीना दिलैक शो में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आई हैं। दोनों के सलेक्शन और रिजेक्शन का फैसला स्पेशल ऑडियंस में शामिल हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला को लेना था। तीनों ने आपसी सहमति से रुबीना को रिजेक्शन लिस्ट में डाला।

इसके अलावा कुमार सानू के लाडले जान ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली और आते ही रिजेक्ट हो गए। गुड्डन फेम एक्टर को भी रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं, पंजाब की सिंगर, मॉडल और एक्ट्रेस सारा गुरपाल के सामने भी रिजेक्शन की बड़ी चुनौती रख दी है। 

बता दें कि बिग बॉस 14 में रूबिना दिलाइक, अभिनव शुक्ला , जैस्मीन भसीन, निशांत सिंह मलकानी, राहुल वैद्य, शार्दूल पंडित, शहजाद देओल, निक्की तम्बोली, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू, पवित्रा पुनिया और राधे मांजैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।

Web Title: Bigg Boss 14: Rubina Dilaik, Nishant Singh Malkani, Sara Gurpal, Jaan Sanu - face rejection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे