बिग बॉस 14 में ये स्टार्स लगाएंगे जबरदस्त तड़का, बड़े सितारे इस लिस्ट में शामिल- जानें यहां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 14, 2020 13:23 IST2020-08-14T12:52:34+5:302020-08-14T13:23:31+5:30

सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 14 के सीजन के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी लिस्ट सामने आ रही है। इसमें टीवी की नागिन से लेकर सलमान खान की एक्ट्रेस तक का नाम शामिल है।

bigg boss 14 contestants tentative list for salman khan show | बिग बॉस 14 में ये स्टार्स लगाएंगे जबरदस्त तड़का, बड़े सितारे इस लिस्ट में शामिल- जानें यहां

बिग बॉस 14 के सेलेब्स की लिस्ट (फाइल फोटो)

Highlightsअगले महीने शुरू होगा बिग बॉस रिएलिटी शो का 14वां सीजनशो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट सामने आई है

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कलर्स टीवी ने आखिरकार शनिवार (8 अगस्त) को 'बिग बॉस 14' का पहला प्रोमो जारी कर दिया। शो के निर्माताओं ने इस बार इसका नाम 'बिग बॉस 2020' दिया है और कोरोना वायरस के कहर के बीच इसमें लॉकडाउन का ट्विस्ट होने की उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि शो सिंहर लास्ट से शुरू हो सकता है। वहीं, शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी हर रोज नए नए नाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में भी ये सवाल है कि आखिर शो में इस बार बार से स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

शो के लिए अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुछ ने इस शो का हिस्सा बनने की खबरों का खंडन किया। इस लिस्ट में टीवी की नागिन निया शर्मा, नागिन-4 में नजर आईं जैस्मिन भसीन का नाम भी सामने आ रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल का नाम भी सामने आ रहा है।

बिग बॉस 14 के लिए और जिन एक्टर्स का नाम सामने आ रहा है उसमें विवियन डीसेना, संगीता घोष, अलीशा पवार, जय सोनी, शगुन पांडे, विशाल रहेजा, डोनल बिष्ट, शालीन भनौट और शिरीन मिर्जा का नाम सामने आ रहा है।

27 सितंबर से शुरू हो सकता है बिग बॉस का 14वां सीजन

बता दें कि अभी शो के ऑन एयर होने के लेकर निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह 27 सितंबर से शुरू हो सकता है। शो के लिए सभी कंटेस्टेंट्स महज 2 दिनों पहले ही घर में जाकर शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि पिछले साल बिग बॉस की शुरुआत 29 सितंबर से हुई थी।

एक एपिसोड के सलमान ने मांगे 16 करोड़ रुपये

अब तक सलमान खान भी वीकेंड के वार के लिए फिल्मसिटी पहुंचते थे मगर महामारी के चलते वो अपने फार्महाउस से ही शो होस्ट करेंगे। सलमान प्रोमो के लिए पहले ही अपने फार्महाउस से शूटिंग कर चुके हैं। खबर ये भी हैं कि एक्टर ने हर एपिसोड के लिए 16 करोड़ रुपये की बड़ी राशि की मांग की है जिसपर मेकर्स राजी हैं।

Web Title: bigg boss 14 contestants tentative list for salman khan show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे