Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने पार की सारी हदें, बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता-देखें वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 5, 2019 09:56 IST2019-11-05T09:56:18+5:302019-11-05T09:56:18+5:30
बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए बुरी खबर है। वह घर से बेघर होने वाले हैं। सिद्धार्थ शो के विनर माने जा रहे थे। लेकिन अपने गलत व्यवहार के चलते उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने पार की सारी हदें, बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता-देखें वीडियो
बिग बॉस 13 में शुरू से ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट के बीच अब तक कई बार लड़ाई झगड़े देखे जा चुके हैं। शो में कई बार कंटेस्टेंट अपनी हदें पार करते नजर आ चुके हैं। टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट जोश में होश खो जाते हैं। आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला अपना आपा खो जाते हैं।
पहले फिनाले के बाद जहां नए सदस्यों की एंट्री के बाद नई बॉन्डिंग बनती दिख रही है। वहीं, शहनाज , सिद्धार्थ की दोस्ती बदलती सी नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच सिद्धार्थ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। टास्क के दौरान उग्र हो जाने वाले सिद्धार्थ अपने गलत व्यवहार के कारण घर से बाहर हो गए हैं।
घर में हुए नए टास्क में बीबी ट्रासपोर्ट में एक बार फिर से सिद्धार्थ का आपा खोने वाला रूप फैंस को देखना को मिला है। जिसके चलते बिग बॉस ने उनको घर से बाहर निकाल दिया है। इसकी एक क्लिप पेश कर दी गई है। ये एपिसोड का पेश किया जाएगा। जिसमें बिग बॉस घर वालों को आज नया टॉस्क देते हैं।
जहां एक तरफ पारस छाबड़ा की टीम है तो दूसरी तरफ असीम रियाज की टीम। इस टास्क के दौरान घर वाले पूरे जोश में दिखाई दिए। लेकिन इसी दौरान हुई छीना झपटी में सिद्धार्थ शुक्ला से चलते माहिरा गिर जाती हैं। जिसके बाद बिग बॉस सिद्धार्थ को जमकर फटकार लगाते हैं और उनको घर से बाहर करने को ऐलान करते हैं।
अभी ये साफ नहीं हुआ है कि सिद्धार्थ को पूरी तरह से घर से बाहर कर दिया गया है फिर सीक्रेट रूम में रखा गया है। ऐसा पहला बार नहीं हुआ इससे पहले भी कई सदस्य गलत व्यवहार के चलते घर से बेघर हो चुके हैं। लेकिन उसमें से प्रियांक शर्मा और कुशल टंडन ही दोबारा घर में वापसी कर सके हैं।