BB13: रश्मि देसाई का टूटा सपना, फाइनल में बिग बॉस के घर से हुईं बाहर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 15, 2020 23:51 IST2020-02-15T23:49:14+5:302020-02-15T23:51:00+5:30
रश्मि को शो में शुरू से एक दमदार प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा था। कहा जा रहा था कि रश्मि और सिद्धार्थ में से कोई एक इस सीजन का विजेता हो सकता है

BB13: रश्मि देसाई का टूटा सपना, फाइनल में बिग बॉस के घर से हुईं बाहर
बिग बॉस 13 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो का आज फाइनल हो गया है। शो अपने दमदार रूप के साथ शुरू हुआ लेकिन रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई हैं। रश्मि देसाई टॉप 4 में पहुंच कर घर से बाहर हो गई हैं।
अब मुकाबला आसिम, सिद्धार्थ, शहनाज के बीच होगा। रश्मि को घर से बाहर लेने डायरेक्टर रोहित शेट्टी गए थे। शो से निलकर स्टेज पर दोनों रश्मि ने घऱ में बचे लोगों से बात की। रश्मि ने बताया कि आसीम शो के विनर होगा।
रश्मि को शो में शुरू से एक दमदार प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा था। कहा जा रहा था कि रश्मि और सिद्धार्थ में से कोई एक इस सीजन का विजेता हो सकता है। लेकिन रश्मि के बेघर होते ही ये रेस अब सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल के बीच की रह गई है।
खबरों की मानें तो रश्मि के घर से बाहर होने की खबर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दी है। रश्मि की जर्नी की बात की जाए को शो के अंदर काफी यादगार रही थी। सिद्धार्थ के साथ उनके रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इतना ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी सबके सामने खुलकर आई। सलमान खान ने अरहान को लेकर कुछ ऐसे खुलासे कर दिए कि रश्मि बुरी तरह टूट गईं। याद दिला दें, सलमान खान ने खुलासा किया था कि अरहान को एक बच्चा है।