भूल भुलैया अभिनेता विक्रम गोखले अस्पताल में हैं भर्ती, गंभीर बनी हुई है स्थिति

By अनिल शर्मा | Updated: November 23, 2022 18:02 IST2022-11-23T17:57:21+5:302022-11-23T18:02:43+5:30

विक्रम गोखले कई हिट बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं जिनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'भूल भुलैया', 'दिल से', 'दे दना दन', 'मिशन मंगल' और अन्य शामिल हैं।

Bhool Bhulaiyaa actor Vikram Gokhale is hospitalized condition remains serious | भूल भुलैया अभिनेता विक्रम गोखले अस्पताल में हैं भर्ती, गंभीर बनी हुई है स्थिति

भूल भुलैया अभिनेता विक्रम गोखले अस्पताल में हैं भर्ती, गंभीर बनी हुई है स्थिति

Highlightsविक्रम गोखले डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में हैं।अभिनेता की हालत गंभीर बताई जा रही है।गोखले के परिवार ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

मुंबईः दिग्गज फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले पिछले 15 दिनों से पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। समाचार एजेंसी 'एएनआई' के मुताबिक, दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले कुछ दिन पहले पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। गोखले के परिवार ने अब तक उनके स्वास्थ्य के बारे में बयान जारी नहीं किया है।

नवशक्ति की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोखले डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है। अभिनेता को क्या स्वास्थ्य समस्याएं हैं, इसको लेकर परिवार ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। 

विक्रम गोखले कई हिट बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं जिनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'भूल भुलैया', 'दिल से', 'दे दना दन', 'मिशन मंगल' और अन्य शामिल हैं। पिछले साल गोखले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कंगना रनौत के बयान का समर्थन किया था। कंगना ने कहा था कि भारत को 1947 में आजादी केवल 'भीख' (भिक्षा) मिली थी और देश को वास्तविक स्वतंत्रता 2014 में ही मिली थी, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे। 

गोखले ने कहा था कि मैं रनौत के बयान से सहमत हूं। हमें आजादी दी गई। जब स्वतंत्रता सेनानियों को (ब्रिटिश राज के दौरान) फांसी दी गई तो कई लोग मूकदर्शक बने रहे। इन मूकदर्शकों में कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया।''

Web Title: Bhool Bhulaiyaa actor Vikram Gokhale is hospitalized condition remains serious

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे