रिलीज होते ही जबरदस्त वायरल हुआ है भोजपुरी फिल्म 'आवारा बलम' का यह गाना, देखें वीडियो
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 7, 2018 15:40 IST2018-05-07T15:40:21+5:302018-05-07T15:40:21+5:30
भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी मूवी ‘आवारा बलम’ का उनके फैन्स कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार है. सुपरस्टार का अपने फैंस के बीच कितना जबरदस्त क्रेज़ है, यह उनकी आने वाली मूवी के सांग की रिलीज़ के वायरल होने से साफ़ - साफ़ पता चलता है.

Lalaki Re Tikuliya Bhojpuri Movie - Aawara Balam| ‘ललकी रे टिकुलिया’ भोजपुरी मूवी ‘आवारा बलम’
भोजपुरी मूवी ‘आवारा बलम’ का का गाना ‘ललकी रे टिकुलिया’ रिलीज़ होने के बाद से इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को 5 मई को रिलीज़ किया गया था. सिर्फ एक ही दिन में इस गाने के ऑडियो ट्रैक को यूट्यूब पर १ लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने को मिल रही प्रसिद्धी से मॉब्वे के निर्माता और निर्देशक को इस मूवी के सुपरहिट होने की पूरी उम्मीद है.
‘आवारा बलम’ 25 मई को बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
आप भी सुनें यह गाना.