भैयाजी सुपरहिट मूवी रिव्यू: बोरिंग कहानी के साथ पुराने तरीके को पेश करती है प्रीति- सनी की 'भैयाजी सुपरहिट'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 23, 2018 13:48 IST2018-11-23T13:29:49+5:302018-11-23T13:48:06+5:30

Bhaiaji Superhit Movie Review: 'मोहल्ला अस्सी' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय की हाल ही में गहरी छाप छोड़ने के बाद सनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट के जरिए अब फैंस के बीच आए हैं।

bhaiaji superhit movie review sunny deol preity zinta starrer film | भैयाजी सुपरहिट मूवी रिव्यू: बोरिंग कहानी के साथ पुराने तरीके को पेश करती है प्रीति- सनी की 'भैयाजी सुपरहिट'

Bhaiaji Superhit Movie Review in Hindi | भैयाजी सुपरहिट मूवी रिव्यू

फिल्म का नाम: भैयाजी सुपरहिट
डायरेक्टर: नीरज पाठक
स्टार कास्ट: सनी देओल, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे, संजय मिश्रा, अमीषा पटेल, जयदीप अहलावत
रेटिंग: 1.5 स्टार


एक लंबे समय के बाद सनी देओल और प्रीति जिंदी की जोड़ी पर्दे पर एक बार फिर से फैंस के सामने पेश हुए हैं।  'मोहल्ला अस्सी' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय की हाल ही में गहरी छाप छोड़ने के बाद सनी  फिल्म भैयाजी सुपरहिट के जरिए अब फैंस के बीच आए हैं। नीरज पाठक के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कैसी है हम आपको रिव्यू के जरिए बताते हैं-

कहानी

फिल्म की कहानी वाराणसी के रहने वाले दबंग भैयाजी (सनी देओल) से शुरू होती है। भैया जी अपनी पत्नी सपना दुबे ( प्रीति जिंटा ) से बहुत प्यार करते हैं। दोनों के जीवन में सब ठीक होता है लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि जिस कारण से सपना घर छोड़कर चली जाती हैं और भैयाजी  परेशान हो जाते हैं। पत्नी को वापस लाने के लिए वह हर एक कोशिश करते हैं। फिर  फिल्म में एंट्री होती है फिल्म डायरेक्टर गोल्डी कपूर (अरशद वारसी) फिल्म राइटर तरुण पोर्नो घोष (श्रेयस तलपडे) डॉक्टर ज्ञान प्रकाश बुद्धिसागर (संजय मिश्रा) बिल्डर गुप्ता (पंकज त्रिपाठी) और अभिनेत्री मल्लिका (अमीषा पटेल) की। ऐसे में भैया जी अपनी पत्नी के ऊपर फिल्म बनाकर उसको वापस लाने की कोशिश करते हैं। जबकि दूसरी तरफ भैयाजी का दुश्मन हेलीकॉप्टर मिश्रा (जयदीप अहलावत) है, जो उनको  बिल्कुल नहीं पसंद है और यह दुश्मनी काफी सालों से चली आ रही है। ऐसे में देखना होगा कि क्या भैया जी सपना भाभी को घर  वापस ला पाते हैं या फिर नहीं। फिल्म फुल ड्रामें से भरी है।

कमजोर रूप

फिल्म का सबसे कमजोर रूप उसकी कहानी है। बहुत सारे शानदार सितारे होने के कारण कहानी की कमजोर कड़ी कहीं न कहीं देखने को मिल ही जाएगी। कई जगह फिल्म बहुत ही बोझिल सी भी लग सकती है। ऐसा लगेगा कि भैया जी चाहे तो एक मिनट में सपना को वापस ला सकते हैं। इटरव्य के बाद बाद फिल्म के कई सीन जबरदस्ती कॉमेडी के डाले गए हैं। फिल्म का डायरेक्शन काफी कमजोर है और स्क्रीनप्ले के साथ साथ सिनेमैटोग्राफी भी ढीली है।

आखिर क्यों देखें फिल्म?

सनी देओल के ताबड़तोड़ एक्शन, अरशद वारसी और श्रेयस तलपडे की कॉमेडी और संजय मिश्रा के कुछ पंच आपका मनोरंजन कर सकते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि जब भी आप कहानी से बोर होंगे तो अरशद और संजय मिश्रा की कॉमेडी के पंच आपको मनोरंजित करेंगे। आप सनी के दीवाने हैं तो फिल्म फैंस को भा सकती है।


कैसा है अभिनय

फिल्म में अगर अभिनय  की बात की जाए तो सनी ने हर बार ती तरह इस बार भी अपने रोल के साथ पूरा इंसाफ किया है। उन्होंने शानदार एक्शन के साथ अभिनय को पेश किया है। प्रीति जिंटा कई जगह अभिनय कुछ कमजोर सी नजर आई हैं। वहीं अरशद और श्रेयस ने शानदार अभिनय किया है।

 

English summary :
Bhaiaji Superhit Movie Review in Hindi: Read here Bhaiaji Superhit Movie Review in Hindi Starring Sunny Deol, Preity Zinta and Amisha Patel and watch Bhaiaji Superhit Movie Trailer.


Web Title: bhaiaji superhit movie review sunny deol preity zinta starrer film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे