नये हीरो-हीरोइनों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं अमिताभ-ऋषि-संजय-अनिल-नसीर-माधुरी?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 1, 2018 08:27 AM2018-07-01T08:27:42+5:302018-07-01T08:27:55+5:30

अमिताभ ही नहीं ऋषि, अनिल कपूर, संजय दत्त,  माधुरी दीक्षित आदि कई सीनियर एक्टर नई पीढ़ी के एक्टर के साथ काम कर रहे हैं। जानिए- सेट पर कैसा माहौल रहता है।

Behavior of Amitabh Sanjay Rishi Anil Naseer on the set with new actors | नये हीरो-हीरोइनों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं अमिताभ-ऋषि-संजय-अनिल-नसीर-माधुरी?

नये हीरो-हीरोइनों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं अमिताभ-ऋषि-संजय-अनिल-नसीर-माधुरी?

मुंबई, 1 जुलाई (रिपोर्ट-असीम चक्रवर्ती ): हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर अमिताभ अपनी उम्र से तिगुनी छोटी आलिया भट्ट के किसी जोक पर हंस पड़ते हैं, तो क्षण भर में यूनिट मेंबर का चेहरा भी खिल उठता है। असल में बिग बी जब भी सेट पर रहते हैं, अमूमन वहां का माहौल थोड़ा गंभीर होता है। पर इन दिनों कुछ उलटा हो रहा है। सिर्फ अमिताभ ही नहीं ऋषि, अनिल कपूर, संजय दत्त,  माधुरी दीक्षित आदि कई सीनियर एक्टर नई पीढ़ी के एक्टर के साथ मजे लेकर काम कर रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये फिल्में बड़े आराम से पूरी हो रही है। कोई इगो क्लेस की बात सुनने को नहीं मिल रही है। नई पीढ़ी के कलाकार भी खुश हैं कि उन्हें अपने सीनियर एक्टर का पूरा साथ मिल रहा है। जहां अमिताभ, आमिर, आलिया, रणबीर के साथ ठग्स आॅफ हिंदुस्तान, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में कर रहे हैं, तो रेस-3 में अनिल की दोस्ती बिलकुल नए अभिनेता साकिब सलीम से हो जाती है। दूसरी ओर संजय दत्त पाटलीपुत्र, कलंक, शमशेरा आदि फिल्मों में नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ पहले ही तालमेल बिठा चुके हैं। आइए, ऐसी फिल्मों और ऐसे कलाकारों के बारे में विस्तार से जानें-

सबसे अच्छे बिग बी

संभवत: 50 की उम्र के बाद से ही उन्होंने नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ धड़ल्ले से काम करना शुरू कर दिया है। 1991 की फिल्म ‘हम’ में पहली बार उनका यह रूप खिलकर सामने आया था। इसके बाद तो वह रुके नहीं। अनिल कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक वह अपने से छोटी उम्र के हर एक्टर के साथ जोड़ी बनाकर काम कर रहे हैं। अब जैसे कि ठग्स आॅफ हिंदुस्तान के हीरो आमिर उनसे लगभग पच्चीस साल छोेटे हैं। इसकी दो हीरोइन कटरीना कैफ और फातिमा सन शेख भी उनसे कम-से-कम 40-50 साल छोटी होंगी। इसी तरह से ब्रह्मास्त्र की हीरोइन आलिया भट्ट और हीरो रणबीर कपूर भी उनसे 40-50 साल छोटे हैं। चुलबुली आलिया कहती हैं, ‘मैं तो उनसे बहुत कुछ नया सीख रही हूं। वह कितने सीरियस होकर हर काम को अंजाम देते हैं। उनके रहने पर हमेशा लगता है कि कोई फादर फिगर हमारे बीच में है। सबसे अच्छी बात यह है कि अपनी सीनियरिटी का कोई रोब उन्हें नहीं है।’ दूसरी ओर रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर अमिताभ के मित्र हैं। इस नाते भी रणबीर अमिताभ के साथ थोड़ा खुले-खुले नजर आते हैं। अमिताभ बताते हैं, ‘नए बच्चों में बहुत जोश है। आधुनिक टेक्नीक को उन्होंने बहुत अच्छी तरह से सीखा और समझा है। मैंने तापसी के साथ पिंक की। मुझे लगा कि इनकी तैयारी बहुत अच्छी है। मैं तो नए दौर के एक्टर से बहत कुछ सीख रहा हूं।’ 

सब बाबा के दोस्त हैं

अभिनेता संजय दत्त जिन्हें ज्यादातर कम उम्र के एक्टर बाबा कहकर संबोधित करते हैं। 59 साल के संजय दत्त के लिए नई उम्र के एक्टर एकदम दोस्त की तरह हैं। वह बाबा को अपना शुभचिंतक मानकर उनके साथ अपना बहुत कुछ शेयर करते हैं। यही वजह है कि नए पीढ़ी के एक्टर के साथ उन्होंने बहुत प्यार से फिल्मेंं की हैं। इन दिनों पाटलीपुत्र, कलंक, शमशेरा जैसी फिल्मों में नए दौर के एक्टर के साथ पूरी तफरीह के साथ काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म पाटलीपुत्र की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इसके हीरो-हीरोइन कृति सैनन और अर्जुन कपूर दोनों ही उनसे उम्र में काफी छोटे हैं। मगर बाबा इसे कोई तवज्जो नहीं देते हैं, वह उनके साथ पूरी मस्ती के मूड में होते हैं। कलंक में उनसे  कुछ साल छोटी माधुरी के साथ उनसे बहुत छोटी उम्र के आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और वरुण धवन के संग फिल्म करने में कोई परेशानी नहीं होती है। इस फिल्म में उनकी शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। पर शमशेरा जल्द शुरू होगी। इसके हीरो रणबीर फिल्मी परिवार के बच्चे हैं। उन्होंने बाबा के बायोपिक में काम किया है। जाहिर है संजू के साथ उनकी बहुत ज्यादा जमती है। इस एडजेस्टमेंट के बारे में आगे कुछ बयां करने की जरूरत नहीं है। संजय दत्त कहते हैं, ‘मुझे खुशी है कि इतने साल तक सेल्यूलायड से दूर रहने के बावजूद आज भी यंग जनरेशन मुझे एक दोस्त की तरह ट्रीट करते हैं। मेरे करीबी दोस्त मुझे परदे के बाहर भी लार्जर देन लाइफ जैसी शख्सियत मानते हैं। पर मैं ऐसा नहीं हूं। मैं रणबीर कपूर हो या अर्जुन कपूर उनसे उनके अंदाज में मिलकर पूरी तरह से उनक साथ घुल-मिल जाता हूं।’

अनिल ने भी ताल मिला लिया

61 साल के अनिल कपूर रेस-3 में जैकलीन, फर्नांडीज, डेजी शाह, साकिब सलीम को अपना दोस्त मानते हैं। यह वह एक्टर हैं, जो उनसे उम्र में काफी छोटे हैं जबकि सलमान और बॉबी उनसे उम्र में दस साल के लगभग छोटे हैं। मगर इनकी बात जाने दें तो अपने से आधी उम्र के कलाकारों के साथ उनकी अच्छी जम रही है। अनिल बताते हैं, ‘रेस-3 तो नई फिल्म है, वरना पूर्व में मैंने ऐसी कई फिल्में की जिनमें मुझे नए कलाकारों का साथ मिला है। उन्हें देखकर अपने पुराने स्ट्रगल के दिन याद आ जाते हैं। आज मैं उनमें वह जोश देखता हूं, जो मुझमें था। फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने उस जोश को हमेशा अपने अंदर बनाए रखा है पर आज के युवा कलाकार इसे ज्यादा दिन तक बनाए नहीं रख पाते हैं। कुछ दिनों बाद ही अपनी हर फिल्म से उनकी अपेक्षा बदलने लगती है और इससे अपनी हर फिल्म के पीछे का उनका मेहनत बहुत पीछे छूटने लगता है। मैं उनके सामने यही बातें रखता हूं। चूंकि वे सब मेरे दोस्त हैं, इसलिए मेरी ये अच्छी बातें उन्हें बुरी नहीं लगती हैं।’

ऋषि का मूडी स्वभाव चलता है

अभिनेता ऋषि कपूर ने बहत मूडी स्वभाव पाया है। मगर नए दौर के किसी भी कलाकार ने उनके मूडी स्वभाव को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। रितेश देशमुख कहते हैं, ‘ऋषि सर तो एकदम बिंदास हैं। यही वजह है कि उनके साथ रहकर मस्ती-मस्ती में बहुत कुछ सीखा जा सकता है। मैंने तो उनको कभी मूडी नहीं देखा। बस, हमेशा बहुत खुलकर बात करते हैं। किसी लाग- लपेट में न रहकर अपनी सीधी बात रखते हैं। उनका यह अंदाज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। ऋषि ने आमिर, रितिक से लेकर सिद्घार्थ मल्होत्रा तक नई पीढ़ी के कई कलाकारों के साथ काम किया है। ऋषि कहते हैं, ‘वह चाहे हीरो हों या हीरोइन इस दौर के किसी भी एक्टर के साथ मुझे कोई तकलीफ नहीं है। यह सब अच्छे हैं। बस, थोड़ा हाई-फाई करते हैं, जो निहायत उनका निजी मामला होता है। इसे लेकर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। पर हमारे दौर में हम पब्लिसिटी के लिए इस कदर परेशान नहीं होते थे। आज तो नए दौर के ज्यादातर एक्टर का आचार-व्यवहार बहुत बदल गया है। पर आज भी आमिर, रितिक जैसे मेहनती एक्टर हमारी इंडस्ट्री में हैं।’

मजा आ रहा है माधुरी को

माधुरी इन दिनों ‘टोटल धमाल’ और ‘कलंक’ जिन दो फिल्मों में काम कर रही हैं, उनमें उनका इससे अच्छा साबका पड़ा है। इंद्र कुमार की टोटल धमाल की तो वह शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं। माधुरी कहती हैं, ‘मुझे तो यह बात बहुत सामान्य लगती है। हर दौर में फिल्मों में पुराने के साथ ही नए कलाकारों का मिक्स-अप होता था। बस फर्क इतना है कि आज हम सीनियर बन चुके हैं। मुझे तो नए दौर के कई कलाकार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण बहुत इम्प्रेस करते हैं। आलिया के साथ इन दिनों मैं कलंक कर रही हूं। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। आलिया से एक-दो बार मैं मिल चुकी हूं, वह तो मुझे बहुत हंसमुख लगी। कुछ यही हाल दीपिका का है। उसकी फिल्म ये जवानी है दीवानी में मेरा एक आॅयटम नंबर था। वैसे उसका काम मुझे बहुत पसंद है। उसने आज जो मुकाम हासिल कर रखा है, वह उसे डिजर्व करती हैं। रणबीर के पापा के साथ मैंने कई फिल्में की उसे मैं तभी से जानती हूं।’

नए एक्टर के प्रिय नसीर

असल में हमारे फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई पुराने कलाकार हैं, जिन्होंने उम्र के सामने रिटायर का हथियार फेंकने की बजाय नए दौर के कलाकारों के साथ बेहद खूबसूरत-सा एडजेस्टमेंट किया है। हमारे नसीर साहब उनमें से ही एक हैं। वह दिल खोलकर नए कलाकारों के साथ काम करते हैं। नए दौर के कई ऐसे कलाकार हैं, जो उनके साथ काम करने के लिए उतावले हैं। उनके प्रशंसकों में मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विद्या बालन, रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अरसद वारसी आदि कई नाम हैं। सिद्धार्थ बताते हैं, ‘वह तो सुपर्ब हैं। हर नया एक्टर उनके साथ काम करने के लिए बेताब है। सिर्फ नसीर ही नहीं मैं कई पुराने एक्टर के साथ काम करने के लिए बेताब हूं। ऋषि सर के साथ कपूर एंड संस करके कितना मजा आया। इसे मैं बया नहीं कर सकता।’

Web Title: Behavior of Amitabh Sanjay Rishi Anil Naseer on the set with new actors

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे