'टैलेंटेड अभिनेत्रियां गलत लड़कों से शादी कर लेती हैं', बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का ट्वीट हुआ वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: July 21, 2021 16:53 IST2021-07-21T16:16:53+5:302021-07-21T16:53:54+5:30
तसलीमा ने कहा है कि टैलेंटेड अभिनेत्रिया गलत लड़कों से शादी कर लेती हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'टैलेंटेड एक्टर सही लड़कियों से शादी करते हैं। टैलेंटेड अभिनेत्रियां गलत लड़कों से शादी करती हैं।'

'टैलेंटेड अभिनेत्रियां गलत लड़कों से शादी कर लेती हैं', बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का ट्वीट हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया गया। अभिनेत्री पर कई मीम्स बनाए गए और उन्हें भलाबुरा कहा गया। इस बीच बांग्लादेश की उदारवादी लेखिका तसलीमा नसरीन का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसे शिल्पा शेट्टी से जोड़कर (लोकमत इसका पूर्णरूप से दावा नहीं करता है) देखा जा रहा है।
तसलीमा नसरीन ने कहा है कि टैलेंटेड अभिनेत्रिया गलत लड़कों से शादी कर लेती हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'टैलेंटेड अभिनेता सही लड़कियों से शादी करते हैं। टैलेंटेड अभिनेत्रियां गलत लड़कों से शादी कर लेती हैं।' लोगों ने इस ट्वीट के प्रतिक्रिया में जहां शिल्पा शेट्टी का नाम लिया तो वहीं कुछ ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का भी नाम लिया।
Abhishek is such a nice guy, I have met him in person twice. Aishwarya definitely married the right guy, wrong would have been Salman.
— Rashi (@rashi_dave) July 21, 2021
एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन। इसपर एक यूजर ने जवाब देते हुए कहा- अभिषेक एक अच्छे व्यक्ति हैं। उनसे दो बार मिल चुका हूं। ऐश्वर्या ने बिल्कुल सही इंसान से शादी की है। गलत सलमान खान के साथ हो सकता है। एक ने लिखा- शिल्पा शेट्टी टैलेंटेड? ब्रुह। एक ने कहा कि आप खुलकर बोलिए कि शिल्पा ने पोर्न फिल्मों के प्रोड्यूसर से शादी की है।
How is the choice of talented girl-writers?
— Madan Mohan(Country First) (@MadanMo73308910) July 21, 2021
Talented Muslim boys generally Mary Hindu girls to reserve a seat in jannat.
Talented Hindu boys stop practising Hinduism after marrying Muslim girl may be to vacate a seat in heaven.
If we link talent with acting in bollywood then in this case shilpa was indeed talented( in terms of acting).
— Ånkesh (@PoliticalPrani) July 21, 2021
Isn't it?
गौरतलब है कि पोर्न फिल्म (Pornography) बनाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने राज के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के भी आदेश दिए हैं।
मामले में राज कुंद्रा की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की संलिप्तता को लेकर पुलिस ने कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका नहीं ममिली है। मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर मिलिंद भारंबे ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर कहा कि हम जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही पीड़ितों से आगे आकर मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क करने की अपील की।