Bala Teaser Review: कम बाल वालों के दर्द को बयां करते दिखेंगे आयुष्मान खुराना, उनके इस अवतार को देख हो जाएंगे लोटपोट
By मेघना वर्मा | Updated: August 26, 2019 17:41 IST2019-08-26T17:41:16+5:302019-08-26T17:41:16+5:30
'बाला' फिल्म का टीजर शानदार और कॉमेडी से भरपूर है। बता दें बाल की समस्या पर पहले भी एक फीचर फिल्म बन चुकी है जिसका नाम था 'गॉन केश'। श्वेता त्रिपाठी की इस कहानी में श्वेता के बाल झड़ने की समस्या को दिखाया गया है।

Bala Teaser Review: कम बाल वालों के दर्द को बयां करते दिखेंगे आयुष्मान खुराना, उनके इस अवतार को देख हो जाएंगे लोटपोट
आयुष्मान खुराना हर बार अपनी हटकर स्क्रीप्ट के साथ स्क्रीन पर आते हैं। कभी विक्की डोनर, कभी बधाई हो तो कभी आर्टिकल 15। आयुष्मान बॉलीवुड के कुछ उन सितारों में से हो गए हैं जिनकी अपकमिंग फिल्म की बस एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। उन्हीं में से एक्टर की एक फिल्म है बाला। जिसका टीजर आज रिलीज हो गया है।
अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर बेहद लोट-पोट करने वाला है। 59 सेकेंड के इस वीडियो में आयुष्मान खुराना बाइक पर चलते दिखाई दे रहे हैं। जैकेट, जींस और सिर पर टोपी लगाए आयुष्मान बहुत खुश लग रहे हैं और चलती गाड़ी में बॉलीवुड का गाना कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला गाना गाते नजर आए थे।
चलती गाड़ी में हवा से आयुष्मान खुराना की टोपी उड़ जाती है। इस मोमेंट पर आयुष्मान खुराना कोनी निगाहों से कैमरे में देखते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में सीन चेंज होता है और बंजर जमीन पर आयुष्मान खुराना अपने सिर पर कम बालों के साथ गाना गाते हैं...रहने दो छोड़ो भी जाने दो यार हम ना करेंगे प्यार।
कम बाल वालों के दर्द को बयां करते इस टीजर को देखकर तो यही समझ आ रहा है कि फिल्म भी इसी विषय पर आधारित होगी। फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी और फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के ईर्द-गिर्द घूमेगी जिसके बाल कम उम्र में ही झड़ गए।
It's time to make some bold, oops bald moves! 👨🏼🦲😉https://t.co/4hfppYFRJz#BalaTeaser#DineshVijan@amarkaushik@bhumipednekar@yamigautam@jaavedjaaferi@saurabhshukla_s#SeemaPahwa@nowitsabhi@MaddockFilms@JioCinemapic.twitter.com/EAa0GWRK3P
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 26, 2019
फिल्म का टीजर शानदार और कॉमेडी से भरपूर है। बता दें बाल की समस्या पर पहले भी एक फीचर फिल्म बन चुकी है जिसका नाम था गॉन केश। श्वेता त्रिपाठी की इस कहानी में श्वेता के बाल झड़ने की समस्या को दिखाया गया है। इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा गया है।
वहीं बात करें आयुष्मान खुराना कि तो उनकी नेक्स फिल्म ड्रीम गर्ल के लिए भी लोग कई इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो गांव में होने वाली रामलीला और महाभारत में सीता और द्रोपदी का किरदार निभाता है। फिर एक कॉल सेंटर में काम करते हैं जहां लड़कियों की आवाज में लोगों से बातें करते हैं। लोगों को आयुष्मान खुराना की दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।