बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में रणबीर-आलिया को प्रवेश करने से रोका, पुलिस के किया लाठीचार्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2022 07:05 IST2022-09-07T06:58:18+5:302022-09-07T07:05:48+5:30
बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने संवाददाताओं से कहा,‘‘हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं।’’

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में रणबीर-आलिया को प्रवेश करने से रोका, पुलिस के किया लाठीचार्ज
उज्जैनः ‘बीफ’ खाने और ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म देखने के बारे में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कथित टिप्पणियों को लेकर मंगलवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया।
महाकाल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने दंपति को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया।
रणबीर और आलिया के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने संवाददाताओं से कहा,‘‘हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं।’’
Protest against #Brahmastra star's #AliaBhatt & #RanbirKapoor at Ujjain.
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) September 6, 2022
Team Brahmāstra along with #AyanMukerji are in Ujjain to visit Mahakaleshwar Temple.
After Alia shared the video on Instagram to inform about team visit at Ujjain, protesters reached their with Black flags pic.twitter.com/TilxMMQwuE
उन्होंने दावा किया कि यहां तक आलिया ने कहा था कि जो लोग उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र देखना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए और नहीं देखना चाहते हैं, वे ना देखें। हालांकि, मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि विरोध के बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत उन्होंने कार्रवाई की है।