बागी 2 ने दूसरे दिन भी गाड़ा कमाई का झंडा, 50 करोड़ से एक कदम दूर

By खबरीलाल जनार्दन | Published: April 1, 2018 03:33 PM2018-04-01T15:33:35+5:302018-04-01T15:54:33+5:30

टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 2 ने शनिवार को भी जबर्दस्त कमाई कर के साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर अग्रसर है।

Baaghi 2 2nd Day Box Office Collection: Super Strong saturday earns 20.4 cr | बागी 2 ने दूसरे दिन भी गाड़ा कमाई का झंडा, 50 करोड़ से एक कदम दूर

बागी 2 ने दूसरे दिन भी गाड़ा कमाई का झंडा, 50 करोड़ से एक कदम दूर

मुंबई, 1 अप्रैलः टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी स्टारर बागी 2 ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफ‌िस पर जदर्बस्त प्रदर्शन किया। फिल्म ने शुक्रवार को 25.1 करोड़ की ओपनिंग लेने के बाद शनिवार को 20.4 करोड़ जुटाए।

बॉक्स ऑफिस पंडितों का विश्लेषण था कि बागी 2 की शुक्रवार को हुई कमाई में गुड फ्राइड की छुट्टी का बड़ा योगदान था, शनिवार को फिल्म की कमाई करीबन 20 फीसदी तक टूटेगी। लेकिन इन सब को धता बताते हुए बागी ने अपनी धारदार कमाई जारी रखी।

बागी की कुल कमाई दो दिन में 45.5 करोड़ पहुंच गई है। इस ट्रेंड को देखकर आसार लगाए जा रहे हैं कि बागी 2 पहले वीकेंड में ही उतना कमा लेगी जितना अक्षय कुमार की पैडमैन और अजय देवगन रेड के पूरे सप्ताह में कमाई थीं। ऐसे में एक्‍शन के नये बादशाह के रूप में टाइगर जाने जाएंगे। क्योंकि अभी तक अजय और अक्षय एक्‍शन के किंग थे।

बागी 2 का बजट

बागी 2 एक बेहद संयमित बजट की फिल्म है। निर्देशक अहमद खान ने इसे बनाने में केवल 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें फिल्म निर्माण में 45 करोड़ और प्रचार-प्रसार व प्रिंट वितरण में 15 करोड़ खर्च किए गए हैं। हालांकि बागी सिरीज की पहली फिल्म को बनाने में महज 47 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। (जरूर पढ़ेंः )

कितने स्क्रीन पर रिलीज हुई है बागी 2

बागी 2 एक ऐसे समय पर रिलीज हुई जब उसे जबर्दस्त स्क्रीन मिलीं है। क्योंकि इस वक्त बागी के साथ कोई दूसरी बड़े बैनर की फिल्म सामने नहीं थी। ऐसे में बागी को कुल 4125 स्क्रीन पर रिलीज होने का मौका मिल गया। उल्लेखनीय है इस साल पद्मावत को 3000 स्क्रीन भी नहीं मिल पाए थे। जबकि बागी को भारत में 3500 स्क्रीन और विदेशों में 625 स्क्रीन मिली हैं।

कितने करोड़ कमाने के बाद हिट होगी बागी 2

बॉक्स ऑफिस ऑफ इं‌डिया ने फिल्मों की कमाई और उसके बजट के आधार पर कुछ फॉर्मूले बनाए हैं। उन पर आंकने के बाद पता चलता है कि अगर बागी 2 कुल 70 करोड़ रुपये कमाने में सफल होती है तो इसे एक हिट फिल्म की श्रेणी में रखा जाएगा। अभी तक बागी 2 की कमाई 45 करोड़ पहुंच चुकी है। (जरूर पढ़ेंः )

हालांकि बागी 2 ने पहले ही अपने तमाम राइट्स बेचकर 30 करोड़ की कमाई कर ली थी।

English summary :
Baaghi 2 2nd day box office collections are very good as the movie is looking at just 15-20% drop on Saturday from Friday.


Web Title: Baaghi 2 2nd Day Box Office Collection: Super Strong saturday earns 20.4 cr

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे