'ड्रीम गर्ल' में ऐसा होगा आयुष्मान खुराना का रोल, बताया इसलिए अपने बच्चों को नहीं देखने देते अपनी ये फिल्में

By मेघना वर्मा | Updated: May 2, 2019 16:57 IST2019-05-02T16:57:01+5:302019-05-02T16:57:01+5:30

आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुध ने लोगों का दिल जीत लिया। सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि चाइना में भी फिल्म 200 करोड़ के पार कमा चुकी हैं। 

Ayushmann Khurrana to play Sita, Draupadi and Radha in Dream Girl | 'ड्रीम गर्ल' में ऐसा होगा आयुष्मान खुराना का रोल, बताया इसलिए अपने बच्चों को नहीं देखने देते अपनी ये फिल्में

'ड्रीम गर्ल' में ऐसा होगा आयुष्मान खुराना का रोल, बताया इसलिए अपने बच्चों को नहीं देखने देते अपनी ये फिल्में

बॉलीवुड में अपने खबरों के सेलेक्शन के लिए जाने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल में दिखाई देंगे। इस फिल्म के पोस्टर ने ही लोगों को फिल्म के लिए इतना एक्साइटेड कर दिया है कि लोग जल्द से जल्द ये फिल्म देखना चाहते हैं। फिल्म के पोस्टर में ही जहां आयुष्मा साड़ी पहने दिख रहे हैं तो वहीं रिसेंटली आयुष्मान के रोल का भी खुलासा हो गया है। 

एकता कपूर के प्रोडेक्शन में बन रही इस फिल्म से राज शांधियास ने बताया कि फिल्म में आयुष्मान रामायण की सीता का किरदार निभाएंगे। राज ने बताया कि वो ज्यादा तो फिल्म के बारे में कुछ नहीं बता पाएंगे मगर रामायण की सीता, महाभारत की द्रोपदी और कृष्ण लीला की राधा का किरदार आयुष्मान ही निभाएंगे। 

मथुरा ने बना है फिल्म का सेट

डायरेक्टर राज ने बताया कि फिल्म का सेट मथुरा में बनाया गया है। वहीं फिल्म में आयुष्मान हरियाणवी और हिंदी बोलते दिखाई देंगे। राज ने कहा कि आयुष्मान एक सिंपल और सिंसीयर एक्टर हैं। बेहद हार्ड वर्किंग भी हैं। जो अपना काम डेडिकेशन से करते हैं।

बता दें एक्टर की फिल्म अंधाधुध ने लोगों का दिल जीत लिया। सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि चाइना में भी फिल्म 200 करोड़ के पार कमा चुकी हैं। 

नहीं देखने देते अपने बच्चों को अपनी ही फिल्म

आयुष्मान खुराना ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने ही बच्चों को अपनी फिल्म देखने नहीं देते। आयुष्मान खुराना ने फिल्म विक्की डोनर अपने करियर की शु्रुआत की थी। इसे अलावा बधाई हो और अंधाधुन फिल्म उनके बच्चों को देखने की परमिशन नहीं है। आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी फिल्म में किसिंग सीन है और वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे किसी और महिला को किस करते हुए उन्हें देखें। 

Web Title: Ayushmann Khurrana to play Sita, Draupadi and Radha in Dream Girl

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे