VIDEO: आयुष्मान खुराना ने लोगों से लगाई पेटीशन साइन की गुहार, कहा- भंगी मत बोलो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 20, 2019 11:22 IST2019-06-20T11:22:14+5:302019-06-20T11:22:14+5:30
फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान एक पुलिस ऑफीसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है।

VIDEO: आयुष्मान खुराना ने लोगों से लगाई पेटीशन साइन की गुहार, कहा- भंगी मत बोलो
एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फैंस को ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान एक पुलिस ऑफीसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है।
जारी किए गए इस वीडियो में आयुष्मान सभी से एक पेटीशन दाखिल करने अपील कर रहे हैं। साथ ही वह फैंस के भंगी शब्द का प्रयोग ना करने को भी कहते नजर आ रहे हैं।
जारी किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि दो पुसिसवालों के साथ आयुष्मान कैबिन में बैठे होते हैं कि तभी एक छोटा बच्चा चाय लेकर आया है। वह वो चाय एक कांस्टेबल को देता है लेकिन उसको वह पसंद नहीं आती है और वह कहता है कि कितना भंगी चाय बनाया है रे....
वह चाय आयुष्मान को भी देता है और बच्चा ये कह चला जाता है कि दूसरी चाय लेकर आता है।इसके बाद आयुष्मान कहते हैं कि, "कितनी खराब चाय थी, भंगी चाय थी..हम कितनी आसानी से कह देते हैं ये... ये गाली एक जात की पहचान बन चुकी है। आर्टिकल 15 कहता है कि किसी भी तरह का भेदभाव गुनाह है। आइए रोकिये इसे मेरे साथ। 'भंगी' शब्द पर बैन लगाने के लिए पेटीशन साइन करें।
फिल्म 'आर्टिकल 15' में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। यह फिल्म 28 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।