फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना पुलिस कर्मी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसे सिन्हा की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म बताया जा रहा है।
खुराना ने एक बयान में कहा, ‘‘ मुझे हमेशा हमारे देश की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति को लेकर जिज्ञासा रहती है। हमने मुश्किल से ऐसी कोई फिल्म देखी होगी जिसमें स्थिति को निष्पक्ष तरीके से दिखाया गया है। अनुभव ऐसे निर्देशक हैं जो देश की जटिलताओं को समझते हैं... उनके साथ काम करना काफी मजेदार रहेगा।’’
सिन्हा ने इससे पहले ‘मुल्क’ फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म की आलोचकों ने सराहना की थी। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए छह महीने से ज्यादा वक्त तक शोध किया।
उन्होंने कहा कि यह थ्रिलर फिल्म है जिसमें दर्शक भी एक आरोपी पक्ष हैं। बहुत चुनौतीपूर्ण फिल्म है जिसके लिए खुराना जैसे बेहतरीन और प्रतिभावान अभिनेता की जरूरत है।