‘ड्रीम गर्ल’ की रिलीज से पहले निर्देशक ने खोले राज, कहा-एक आयुष्मान खुराना एकमात्र विकल्प थे

By भाषा | Updated: August 26, 2019 15:45 IST2019-08-26T15:45:04+5:302019-08-26T15:45:04+5:30

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसको फैंस से जमकर वाहवाही मिल रही है।

Ayushman Khurana was the only choice for 'Dream Girl': director Raj Shandilya | ‘ड्रीम गर्ल’ की रिलीज से पहले निर्देशक ने खोले राज, कहा-एक आयुष्मान खुराना एकमात्र विकल्प थे

‘ड्रीम गर्ल’ की रिलीज से पहले निर्देशक ने खोले राज, कहा-एक आयुष्मान खुराना एकमात्र विकल्प थे

Highlightsनिर्देशक राज शांडिल्य का कहना है कि उनके निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के लिए आयुष्मान खुराना उनका पहला और एकमात्र विकल्प थे। शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार खुराना कहानी सुनकर इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गए।

निर्देशक राज शांडिल्य का कहना है कि उनके निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के लिए आयुष्मान खुराना उनका पहला और एकमात्र विकल्प थे। शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार खुराना कहानी सुनकर इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गए।

निर्देशक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लिखते समय हमने ‘ड्रीम गर्ल’ के लिए उनके (आयुष्मान) बारे में ही सोचा था। जब मैंने आयुष्मान को कहानी सुनने के लिए संदेश भेजा तो तब ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ रिलीज नहीं हुई थीं। उन्होंने कहानी सुनी और काम करने के लिए तुरंत हामी भर दी।’’

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो में कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके शांडिल्य ने कहा कि वह हमेशा मनोरंजक फिल्म बनाने के बारे में सोचते थे। उन्होंने कहा कि वह दबाव का सामना कर रहे हैं क्योंकि निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है। उनका ध्यान लोगों का मनोरंजन करने पर है। शांडिल्य ने कहा कि आयुष्मान हास्य विधा में माहिर हैं और वह अपने काम को पूरी लगन से अंजाम देते हैं।

आयुष्मान इस फिल्म में ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो महिलाओं की आवाज निकाल सकता है और रामलीला में महिला चरित्रों की भूमिका निभाता है। उसे एक वयस्क हॉटलाइन में नौकरी मिल जाती है। चीजें तब गड़बड़ हो जाती हैं जब ग्राहक (महिला और पुरुष) मनमोहक आवाज के धनी इस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं। 

Web Title: Ayushman Khurana was the only choice for 'Dream Girl': director Raj Shandilya

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे