पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस परेड में बॉलीवुड गीत गाने पर ट्रोल हुए आतिफ असलम, लोगों ने कहा- दिल तोड़ दिया

By विवेक कुमार | Published: August 10, 2018 04:50 PM2018-08-10T16:50:05+5:302018-08-10T17:00:40+5:30

संगीत भारतीय या पाकिस्तानी नहीं होता, बस संगीत होता है। गायकों को उनके गानों से जाना जाता है, जिन्हें हर मुल्क के लोग बराबर पसन्द करते हैं।’

Atif Aslam trolled on social media for singing indian song at pak independence | पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस परेड में बॉलीवुड गीत गाने पर ट्रोल हुए आतिफ असलम, लोगों ने कहा- दिल तोड़ दिया

पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस परेड में बॉलीवुड गीत गाने पर ट्रोल हुए आतिफ असलम, लोगों ने कहा- दिल तोड़ दिया

नई दिल्ली, 10 अगस्त: पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को न्यूयॉर्क में इस महीने की शुरूआत में आयोजित पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक हिन्दुस्तानी गीत गाने के लिए न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है बल्कि देश कि मुख्यधारा की मीडिया भी उनकी आलोचना कर रही है।

आतिफ ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है। 2009 में आयी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का गीत ‘तेरा होने लगा हूं’ बेहद लोकप्रिय रहा है।

 स्वतंत्रता दिवस परेड में हिन्दुस्तानी गीत गाने के बाद देश के कई लोग आतिफ की देशभक्ति पर सवाल खड़े करने लगे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘‘आतिफ असलम के लिए कोई सम्मान नहीं है।’’ दूसरे यूजर ने आतिफ असलम के बहिष्कार की बात कही है। एक ने लिखा है ‘‘आतिफ असलम का बहिष्कार करो। आपने दिल तोड़ दिया।’’

हालांकि गायक शफकत अमानत अली सहित कई लोगों ने इस संबंध में आतिफ असलम का बचाव भी किया है। अली ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है। 

फिल्म समीक्षक ओमैर अल्वी का कहना है कि लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि बॉलीवुड की फिल्में और शो पाकिस्तानी सिनेमा घरों और टीवी चैनलों पर प्रसारित होते हैं। फिल्म, संगीत और कला की कोई सीमा नहीं होती है। 

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या पाकिस्तानी भारतीय फिल्में देखने नहीं जाते हैं? क्या भारतीय शो हमारे चैनलों पर दिखाए नहीं जाते हैं?’’

वहीं इस पूरे विवाद पर कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने आतिफ का साथ दिया है। गायक शफकत अमानत अली, जिन्होंने कई बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज दी है, आतिफ ने कहा-, ‘मैं परेड में अपना गाया हुआ गाना गाने के लिए आतिफ का साथ देता हूं। संगीत भारतीय या पाकिस्तानी नहीं होता। बस संगीत होता है। गायकों को उनके गानों से जाना जाता है, जिन्हें हर मुल्क के लोग बराबर पसन्द करते हैं।’

(इनपुट विथ भाषा) 

Web Title: Atif Aslam trolled on social media for singing indian song at pak independence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे