बर्थडे स्पेशल: दर्द में भी शूटिंग करने वाले आशुतोष गोवरिकर कभी थे एक्टर, पढ़ें- बॉलीवुड में उनका सफर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 15, 2019 11:24 IST2019-02-15T07:38:35+5:302019-02-15T11:24:25+5:30
Ashutosh Gowariker Birthday Special: आशुतोष गोविरकर का जन्म 15 फरवरी 1965 को नई दिल्ली में हुआ था।

बर्थडे स्पेशल: दर्द में भी शूटिंग करने वाले आशुतोष गोवरिकर कभी थे एक्टर, पढ़ें- बॉलीवुड में उनका सफर
बॉलीवुड के निर्देशक,निर्माता ,पटकथा लेखक आशुतोष गोविरकर का जन्मदिन हैं। आशुतोष हमेशा से ही सिनेमा में अपनी अलग ही फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अभिनय से करियर की शुरुआत करने वाले आशुतोष आज बॉलीवुड का चमकता सितारा हैं। आशुतोष गोविरकर का जन्म 15 फरवरी 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम अशोक गोविरकर और माँ का नाम किशोरी गोविरकर है। जीवन के शुरुआती संघर्ष को उन्होंने दिल्ली में ही झेला।
एक्टर की एक्टिंग
हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता केतन मेहता की फिल्म होली से उन्होंने अपने करियर की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई टेलीविजन कमर्शियल शोज में भी काम किया। लेकिन साथ में वह फिल्मों में भी अभिनय करते रहे। शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना में भी उन्होंने अभिनय किया था। लेकिन जब एक्टिंग में वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए तो फिर उन्होंने निर्देशन में हाथ अजमाया जिसके बाद उन्होंने कभी फिर पलटकर नहीं देखा।
निर्देशन की शुरुआत
जब दर्द में भी की फिल्म
बॉलीवुड की एतिहासिक फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान आशुतोष को अचानक कमर में दर्द हो गया। डॉक्टर ने बताया कि आशुतोष को स्लिप डिस्क की परेशानी हो गई है। उन्होंने हिदायत दी कि कम से कम एक महीने वह बेडरेस्ट पर रहें। उस समय उनकी हालत देखते हुए यू निट ने फैसला किया कि फिल्म की शूटिंग करीब एक महीने के लिए रोक दी जाए। लेकिन आशुतोष ने किसी की बात नहीं मानी और आशुतोष गोवारिकर ने पूरे एक महीने खाट पर बैठकर, लेटकर लगान की शूटिंग की। इस दौरान जो सीन फिल्माया गया वह क्रिकेट मैच का सीन था। जो कि काफी मजेदार था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।
बेस्ट फ़िल्में

