विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने पर बॉलीवुड सितारों का आया रिएक्शन, बोले- 2020 की एक और तबाही...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 7, 2020 11:25 AM2020-05-07T11:25:09+5:302020-05-07T11:25:09+5:30

Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विजाग में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत सात लोगों की जान चली गई

ashoke pandit kubbra sait twitter reaction on vizag gas leak | विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने पर बॉलीवुड सितारों का आया रिएक्शन, बोले- 2020 की एक और तबाही...

फोटो सोर्स ट्विटर

Highlightsआंध्र प्रदेश के विजाग में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस (Vizag Gas Leak) लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत सात लोगों की जान चली गईइस दिल दहला देने वाले हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam Vizag gas leak accident) स्थित आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा गुरुवार (7 मई) की सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। हादसे में अबतक सात लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। 120 से अधीक लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कई लोग अभी भी सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और कई आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

इस दिल दहला देने वाले हादसे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यही नहीं, बॉलीवुड के सितारे भी अब इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) और एक्ट्रेस कुबरा (Kubbra Sair) सैत ने इसे लेकर ट्वीट किया है।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, 'बीमार पड़े 1,000 लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। विजाग में केमिकल प्लांट में आज सुबह गैस लीक होने की वजह से कई लोग बीमार भी पड़ गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, लीकेज सुबह 3 बजे हुई


'सेक्रेड गेम्स' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कुबरा सैत (Kubbra Sait) ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, 'विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) 2020 की एक और तबाही है। विजुअल्स दिल दहला देने वाले हैं. अब सरकार को कुछ करना चाहिए। कुछ इस तरह कुब्रा सैत ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'विशाखापट्टनम में स्थिति के संबंध में एमएचए (गृह मंत्रालय) और एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों से बात की गई है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।' 

Web Title: ashoke pandit kubbra sait twitter reaction on vizag gas leak

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे