Article 15 Trailer Reviwe: 'तुम कौन हो...मैं कौन हूं' बेहतरीन डॉयलॉग्स के साथ जबरदस्त सस्पेंस, आयुष्मान पढ़ाएंगे संविधान का पाठ

By मेघना वर्मा | Updated: May 30, 2019 18:35 IST2019-05-30T18:35:00+5:302019-05-30T18:35:00+5:30

आयुष्मान की इस फिल्म में ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे। फिल्म मुल्क के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने आर्टिकल 15 का निर्देशन किया है।

Article 15 Trailer Reviwe: Ayushman Khurana is looking dashing in police uniform and dialogue is very good | Article 15 Trailer Reviwe: 'तुम कौन हो...मैं कौन हूं' बेहतरीन डॉयलॉग्स के साथ जबरदस्त सस्पेंस, आयुष्मान पढ़ाएंगे संविधान का पाठ

Article 15 Trailer Reviwe: 'तुम कौन हो...मैं कौन हूं' बेहतरीन डॉयलॉग्स के साथ जबरदस्त सस्पेंस, आयुष्मान पढ़ाएंगे संविधान का पाठ

आयुष्मान हमेशा ही कुछ हटके विषयों को चुनने के लिए जाने जाते हैं। इस बार यूपी की सच्ची घटना पर आधारित खबर पर बनी फिल्म आर्टिकल 15 से एक बार फिर फैंस के बीच में हैं। फिल्म की ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें बहेतरीन डॉयलॉग के साथ जबरदस्त सस्पेंस हैं। 

दो मिनट 56 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत होती है बैकग्राउंड आवाज से,'मैं और तुम इन्हें कभी दिखाई ही नहीं देते...कभी हरिजन हो जाते हैं कभी बहुजन हो जाते हैं...' इन लाइनों के पीछे दिखता संविधान लिखने वाले भीमराव अमंबेडकर का पुतला। पहला सीन जो दिल दहला जाता है वो होता है गांव के एक सून-सान इलाके का। जहां पेड़ से लटकती दिखती हैं दो लाशें।

इसी के बाद होती है आयुष्मान की एंट्री। जो मर्डर, मिस्ट्री और इस जातिवाद के बीच की जंग लड़ते हैं। फिल्म में सयानी सेन गुप्ता बेहद इंटेन्स और गांव वाली लड़की के रोल में दिखाई दी हैं। ट्रेलर में जो एक डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वो है 1 मिनट 30 सेकेंड पर। जिसमें आयुष्मान अपने सभी ऑफिसर्स से पूछते हैं..'आप कौन है...मैं कौन हूं' और जातिवाद का खेला शुरू होता है। 

आर्टिकल 15 की कहानी भारतीय संविधान में अनुच्छेद 15 पर बनी है। पुलिस के अवतार में आयुष्मान बेहद डैशिंग लग रहे हैं। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए रेप केस को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। इस घिनौने अपराध पर उस वक्त बहुत सवाल उठे थे। बदायूं रेप केस की घटना 27 मई 2014 में हुयी थी, इसलिए फिल्म के मेकर्स ने  इसके टीजर को भी 5 साल बाद 27 मई को रिलीज किया था।

ये एक्टर आएंगे नजर

आयुष्मान की इस फिल्म में ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे। फिल्म मुल्क के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने आर्टिकल 15 का निर्देशन किया है। आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 इसी साल 28 जून को रिलीज होगी।

Web Title: Article 15 Trailer Reviwe: Ayushman Khurana is looking dashing in police uniform and dialogue is very good

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे